ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में 5वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, आत्महत्या की आशंका - Girl dies after falling from 5th floor

रायपुर के खम्हारडीह पुलिस थाना (Khamhardih Police Station) क्षेत्र के तहत 5वीं मंजिल से 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर मौत हो गई.

Girl dies after falling from 5th floor
खम्हारडीह पुलिस थाना
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:02 PM IST

रायपुर: खम्हारडीह थाना अंतर्गत कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Kachna Housing Board Colony) की 5वीं मंजिल से 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर मौत (Girl Dies After Falling Under Suspicious Circumstances ) हो गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने पांचवी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने खम्हारडीह थाना पुलिस (Khamhardih Police Station) को जानकारी दी. जिसके बाद खम्हारडीह थाना पुलिस (Khamhardih Police Station) मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती. तब तक मौत के सही कारण नहीं बताया जा सकता.

Khamhardih Police Station
खम्हारडीह पुलिस थाना

कोरिया में 14 लाख की ठगी करने वाली मास्टरमाइंड युवती दिल्ली से गिरफ्तार

खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजूलता राठौर (Khamhardih police station in-charge Manjulata Rathore) ने बताया कि कचना हाउसिंग बोर्ड की पांचवी मंजिल से गिरकर 19 वर्षीय युवती की बुधवार की शाम लगभग 6:00 बजे संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. मृतक युवती के परिजन और कॉलोनी के लोगों से पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को मृतक युवती का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

SP Office
एसपी कार्यालय

ऐसा बताया जा रहा है कि युवती के छत से गिरने के बाद दूसरे मोहल्ले के दो युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस मामले में खम्हारडीह थाना प्रभारी (Khamhardih police station in-charge ) मंजू लता राठौर का कहना है कि युवती की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस भी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

रायपुर: खम्हारडीह थाना अंतर्गत कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Kachna Housing Board Colony) की 5वीं मंजिल से 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर मौत (Girl Dies After Falling Under Suspicious Circumstances ) हो गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने पांचवी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने खम्हारडीह थाना पुलिस (Khamhardih Police Station) को जानकारी दी. जिसके बाद खम्हारडीह थाना पुलिस (Khamhardih Police Station) मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती. तब तक मौत के सही कारण नहीं बताया जा सकता.

Khamhardih Police Station
खम्हारडीह पुलिस थाना

कोरिया में 14 लाख की ठगी करने वाली मास्टरमाइंड युवती दिल्ली से गिरफ्तार

खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजूलता राठौर (Khamhardih police station in-charge Manjulata Rathore) ने बताया कि कचना हाउसिंग बोर्ड की पांचवी मंजिल से गिरकर 19 वर्षीय युवती की बुधवार की शाम लगभग 6:00 बजे संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. मृतक युवती के परिजन और कॉलोनी के लोगों से पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को मृतक युवती का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

SP Office
एसपी कार्यालय

ऐसा बताया जा रहा है कि युवती के छत से गिरने के बाद दूसरे मोहल्ले के दो युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस मामले में खम्हारडीह थाना प्रभारी (Khamhardih police station in-charge ) मंजू लता राठौर का कहना है कि युवती की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस भी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.