रायपुर: राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
![Orders issued to close all schools in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-06-schoolband-rtu-7204363_21032021230213_2103f_1616347933_1074.jpg)
सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा जनरल प्रमोशन
प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ही लेगा. इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा.
![Orders issued to close all schools in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-07-collegeband-rtu-7204363_21032021232405_2103f_1616349245_849.jpeg)
कोरोना पर सख्त फैसला: स्कूल,कॉलेज और आंगनबाड़ी लॉक
आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर होगा लागू
ये आदेश राज्य और केन्द्र के सरकारी स्कूल और सभी निजी स्कूलों पर लागू होगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने रविवार देर शाम ये आदेश महानदी भवन से जारी किया.
इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, ITI और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान भी होंगे बंद
प्रदेश के सभी सरकारी और निजी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, तकनीकी शिक्षा, ITI और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य शासन ने सभी प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्य को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए.
सीएम बघेल ने शिक्षा के लिए दिवंगत IAS के बेटे को दिया 10 लाख का चेक
राज्य शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा इस आशय का आदेश महानदी भवन से जारी किया गया है.