रायपुर : भारतीय जनता पार्टी केंद्र दोबारा सत्ता में आने के लिए अलग-अलग अभियान चलाकर देश के तमाम वर्गों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश में है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इसे लेकर अब भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में जोश है.
खासकर छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में, जहां भाजपा कार्यकर्ता बीते विधानसभा चुनाव में हार के बाद सदमे में थे, लेकिन अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी के पार्टी से जुड़ने के साथ ही युवाओं का मनोबल बढ़ा है.
आने वाले दिनों में अन्य युवा जो राजनीति से दूर थे वो अब बीजेपी से जुड़ सकते हैं वहीं भाजपा के पदाधिकारियों का भी मानना है कि, दिग्गज क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर के पार्टी से जुड़ने पर युवाओं में एक अच्छा मैसेज गया है और भाजपा जैसे बड़े परिवार में एक और नाम शामिल हो गया है.