रायपुर: गरबा रास उत्सव समिति की ओर से मारुति मंगल भवन में गरबा का आयोजन किया जा रहा है. यह समारोह 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. इस रास गरबा में कपल्स और फैमिली को ही एंट्री दी जाएगी.
राजधानी सहित पूरे देश में नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा हैं, जो 7 अक्टूबर तक चलेगी. शारदीय नवरात्रि के इन 9 दिनों में राजधानी सहित पूरे प्रदेश भक्तिमय माहौल होगा. ऐसे में समितियों की ओर से कई जगहों पर नवरात्रि के दौरान डांडिया और रास गरबा का आयोजन किया जाता है.
पढे़ं- 'रमन सिंह की दिल्ली में नहीं रही पूछ तो चर्चा में बने रहने को देते हैं उटपटांग बयान'
आयोजन समिति की ओर से की गई विशेष तैयारियां
⦁ गरबा में सारे प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में रास गरबा करेंगे.
⦁ समिति ने इसके लिए पास भी जारी किए हैं.
⦁ रास गरबा के इस आयोजन में समिति फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था की गई है.
⦁ किसी तरह की घटना न हो, इसके लिए मंगल भवन में CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. इससे यहा आने वाले हर इंसान की निगरानी की जा सकेगी.
⦁ पुरस्कार में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को रात 9 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा.
⦁ रास गरबा का आयोजन रात्र 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक किया जाएगा, जिसमें पुरस्कार को लेकर किसी भी तरह का निर्णय निर्णायक मंडल का होगा.