ETV Bharat / state

लीजेंड 90 क्रिकेट लीग : गुरकीरत की बदौलत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की रोमांचक जीत, दिल्ली रॉयल्स की करारी हार - LEGEND 90 CRICKET LEAGUE

लीजेंड 90 लीग : गुरकीरत की बदौलत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की रोमांचक जीत, दिल्ली रॉयल्स की करारी हार

CHHATTISGARH WARRIORS WIN
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का विजयी आगाज (ETV Bharat CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 7, 2025, 5:54 PM IST

रायपुर : लीजेंड 90 लीग 2025 का आगाज बेहद ही रोमांचक मैच के साथ हुआ है. इस लीग के पहला मैच गुरुवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मेैच में घरेलू टीम छत्तीसगढ़ वारियर्स ने अंतिम ओवर में दिल्ली रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया और जीत के साथ लीग की शुरुआत की.

दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत रही खराब : गुरुवार को दिल्ली रॉयल्स ने निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए, लेकिन छत्तीसगढ़ वारियर्स ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. सुरेश रैना की अनुपस्थिति में गुरकीरत सिंह मान ने छत्तीसगढ़ वारियर्स का नेतृत्व किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और अभिमन्यु मिथुन ने मैच की पहली ही गेंद पर शरद लुंबा को आउट कर दिया. दिल्ली रायल्स के कप्तान शिखर धवन भी सिद्धार्थ कौल का शिकार बन गए.

दिल्ली ने 172 रनों का बनाया मजबूत स्कोर : 172 रनों का मजबूत स्कोर बनाया इस बीच श्रीलंकाई जोड़ी दानुष्का गुणाथिलाका और एंजेलो परेरा ने सिर्फ 28 गेंदों में 61 रनों की तूफानी साझेदारी कर स्थिति बदल दी. इस बीच परेरा रन आउट हो गए, लेकिन गुणाथिलका ने मोर्चा संभाला और मात्र 33 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने अंत में महत्वपूर्ण रन जोड़े और 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह दिल्ली रॉयल्स ने 90 गेंदों में 7 विकेट खोकर 172 रनों का मजबूत स्कोर बनाया.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की धीमी शुरुआत : दिल्ली रॉयल्स से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम मैदान में उतरी. शुरुआत में ही तब उथल-पुथल मच गई, जब लखविंदर सिंह ने तीसरे ओवर में विशाल कुशवाह को आउट कर दिया. शिखर धवन ने उनका कैच लिया और अपने प्रतिष्ठित "थाई फाइव" के साथ जश्न मनाया. इसके बाद परविंदर अवाना ने खतरनाक मार्टिन गुप्टिल को आउट किया, जिससे घरेलू टीम 2 विकेट गंवाकर 40 रन के छोटे स्कोर पर संघर्ष करने लगी.

गुरकीरत के विकेट से मैच बना रोमांचक : हालांकि, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने कप्तान गुरकीरत सिंह मान और पवन नेगी के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी के जरिए वापसी की. दोनों ने मिलकर 106 रन जोड़े और स्थिति का संभाले रखा. तनाव तब और बढ़ गया, जब जेरोम टेलर ने अगले ओवर में गुरकीरत (64) और पीटर ट्रेगो को आउट कर दो विकेट चटका दिए, जिससे अंतिम आठ गेंदों पर 20 रन की जरूरत रह गई.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की जीत के साथ आगाज : आखिरी ओवर में छत्तीसगढ़ वॉरिर्स को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी. अभिमन्यु मिथुन ने प्रवीण गुप्ता की गेंद पर 6, 4 और एक छक्का लगाकर इस रोमांचक मैच को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के नाम कर लिया. दो गेंदें शेष रहते ही मेजबान टीम ने जीत हासिल कर लिया. वारियर्स की रोमांचक मैच में पांच विकेट से जीत ने घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का भरपूर मौका दिया.

(सोर्स - एएनआई)

धान खरीदी अंतर राशि कब आएगी, सीएम साय का बड़ा बयान, 12 हजार करोड़ का होगा भुगतान
कोंडागांव में अजब गजब प्रत्याशी, युवा और नए चेहरों पर दांव, जानिए कौन मारेगा बाजी
आसमां पर पहुंचे टमाटर आलू के दाम जमीं पर, जानिए कहां कितना रेट

रायपुर : लीजेंड 90 लीग 2025 का आगाज बेहद ही रोमांचक मैच के साथ हुआ है. इस लीग के पहला मैच गुरुवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मेैच में घरेलू टीम छत्तीसगढ़ वारियर्स ने अंतिम ओवर में दिल्ली रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया और जीत के साथ लीग की शुरुआत की.

दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत रही खराब : गुरुवार को दिल्ली रॉयल्स ने निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए, लेकिन छत्तीसगढ़ वारियर्स ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. सुरेश रैना की अनुपस्थिति में गुरकीरत सिंह मान ने छत्तीसगढ़ वारियर्स का नेतृत्व किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और अभिमन्यु मिथुन ने मैच की पहली ही गेंद पर शरद लुंबा को आउट कर दिया. दिल्ली रायल्स के कप्तान शिखर धवन भी सिद्धार्थ कौल का शिकार बन गए.

दिल्ली ने 172 रनों का बनाया मजबूत स्कोर : 172 रनों का मजबूत स्कोर बनाया इस बीच श्रीलंकाई जोड़ी दानुष्का गुणाथिलाका और एंजेलो परेरा ने सिर्फ 28 गेंदों में 61 रनों की तूफानी साझेदारी कर स्थिति बदल दी. इस बीच परेरा रन आउट हो गए, लेकिन गुणाथिलका ने मोर्चा संभाला और मात्र 33 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने अंत में महत्वपूर्ण रन जोड़े और 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह दिल्ली रॉयल्स ने 90 गेंदों में 7 विकेट खोकर 172 रनों का मजबूत स्कोर बनाया.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की धीमी शुरुआत : दिल्ली रॉयल्स से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम मैदान में उतरी. शुरुआत में ही तब उथल-पुथल मच गई, जब लखविंदर सिंह ने तीसरे ओवर में विशाल कुशवाह को आउट कर दिया. शिखर धवन ने उनका कैच लिया और अपने प्रतिष्ठित "थाई फाइव" के साथ जश्न मनाया. इसके बाद परविंदर अवाना ने खतरनाक मार्टिन गुप्टिल को आउट किया, जिससे घरेलू टीम 2 विकेट गंवाकर 40 रन के छोटे स्कोर पर संघर्ष करने लगी.

गुरकीरत के विकेट से मैच बना रोमांचक : हालांकि, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने कप्तान गुरकीरत सिंह मान और पवन नेगी के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी के जरिए वापसी की. दोनों ने मिलकर 106 रन जोड़े और स्थिति का संभाले रखा. तनाव तब और बढ़ गया, जब जेरोम टेलर ने अगले ओवर में गुरकीरत (64) और पीटर ट्रेगो को आउट कर दो विकेट चटका दिए, जिससे अंतिम आठ गेंदों पर 20 रन की जरूरत रह गई.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की जीत के साथ आगाज : आखिरी ओवर में छत्तीसगढ़ वॉरिर्स को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी. अभिमन्यु मिथुन ने प्रवीण गुप्ता की गेंद पर 6, 4 और एक छक्का लगाकर इस रोमांचक मैच को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के नाम कर लिया. दो गेंदें शेष रहते ही मेजबान टीम ने जीत हासिल कर लिया. वारियर्स की रोमांचक मैच में पांच विकेट से जीत ने घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का भरपूर मौका दिया.

(सोर्स - एएनआई)

धान खरीदी अंतर राशि कब आएगी, सीएम साय का बड़ा बयान, 12 हजार करोड़ का होगा भुगतान
कोंडागांव में अजब गजब प्रत्याशी, युवा और नए चेहरों पर दांव, जानिए कौन मारेगा बाजी
आसमां पर पहुंचे टमाटर आलू के दाम जमीं पर, जानिए कहां कितना रेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.