ETV Bharat / state

रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी, हजारों की संख्या में जुटे लोग

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:59 PM IST

Ganpati immersion tableau in Raipur रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी शुरू हो गई है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां मौजूद हैं और झांकी को देख रहे हैं. शारदा चौक से गणेश विसर्जन की झांकी शुरू हुई है. रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. सभी चौक चौराहों पर झांकी को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.Raipur Ganesh jhanki

Raipur Ganesh jhanki
रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी

रायपुर: रायपुर में दो साल बाद गणपति विसर्जन की झांकी निकाली जा रही है (Raipur Ganesh jhanki). कोरोना काल में दो साल तक गणेश विसर्जन की झांकी पर रोक थी. उसके बाद इस साल झांकी निकालने की अनुमति मिली थी (Ganpati immersion tableau in Raipur). यह झांकी रविवार को निकाली जानी थी. लेकिन भारी बारिश की वजह से झांकी नहीं निकाली गई. उसके बाद सोमवार को झांकी निकाली जा रही है. झांकी के मद्देनजर रायपुर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जगह जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. प्रदेश के अलग अलग जिलों से भी पुलिस फोर्स को कानून व्यवस्था संभालने की लिए बुलाया गया है. झांकी के स्वागत के लिए अलग अलग राजनैतिक दलों के स्टेज लगाए गए हैं. लोगों में झांकी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी

एहतियातन शराब दुकानों को किया गया बंद: रायपुर कलेक्टर सर्वेश्‍वर नरेन्‍द्र भुरे ने गणपति झांकी को देखते हुए शराब दुकानें बंद करा दी है. ताकि किसी तरह का कोई हुड़दंग न हो सके. इसके अलावा गणपति झांकी के रूट पर पुलिस की पैनी नजर है (people gather in Raipur Ganesh jhanki).

ये भी पढ़ें: Ganpati visarjan tableau: रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी रद्द, लोगों में गुस्सा

रायपुर में झांकी की पचास साल पुरानी परंपरा : रायपुर में पचास वर्षों से झांकी निकाले जाने की परंपरा जारी है. बीते दो साल से कोरोना की वजह से झांकियों को नहीं निकाला गया. कोरोना काल में गणपति पूजा के आयोजन पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण कम होने से गणपति पूजा के झांकियों का आयोजन किया गया. लोगों में झांकी को लेकर काफी खुशी है. गणपति बप्पा को नमन करने के साथ लोग झांकी को देख काफी खुश हैं.

रायपुर: रायपुर में दो साल बाद गणपति विसर्जन की झांकी निकाली जा रही है (Raipur Ganesh jhanki). कोरोना काल में दो साल तक गणेश विसर्जन की झांकी पर रोक थी. उसके बाद इस साल झांकी निकालने की अनुमति मिली थी (Ganpati immersion tableau in Raipur). यह झांकी रविवार को निकाली जानी थी. लेकिन भारी बारिश की वजह से झांकी नहीं निकाली गई. उसके बाद सोमवार को झांकी निकाली जा रही है. झांकी के मद्देनजर रायपुर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जगह जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. प्रदेश के अलग अलग जिलों से भी पुलिस फोर्स को कानून व्यवस्था संभालने की लिए बुलाया गया है. झांकी के स्वागत के लिए अलग अलग राजनैतिक दलों के स्टेज लगाए गए हैं. लोगों में झांकी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी

एहतियातन शराब दुकानों को किया गया बंद: रायपुर कलेक्टर सर्वेश्‍वर नरेन्‍द्र भुरे ने गणपति झांकी को देखते हुए शराब दुकानें बंद करा दी है. ताकि किसी तरह का कोई हुड़दंग न हो सके. इसके अलावा गणपति झांकी के रूट पर पुलिस की पैनी नजर है (people gather in Raipur Ganesh jhanki).

ये भी पढ़ें: Ganpati visarjan tableau: रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी रद्द, लोगों में गुस्सा

रायपुर में झांकी की पचास साल पुरानी परंपरा : रायपुर में पचास वर्षों से झांकी निकाले जाने की परंपरा जारी है. बीते दो साल से कोरोना की वजह से झांकियों को नहीं निकाला गया. कोरोना काल में गणपति पूजा के आयोजन पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण कम होने से गणपति पूजा के झांकियों का आयोजन किया गया. लोगों में झांकी को लेकर काफी खुशी है. गणपति बप्पा को नमन करने के साथ लोग झांकी को देख काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.