ETV Bharat / state

ganesh visarjan 2022: रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियां पूरी, बनाए गए विसर्जन कुंड - महादेव घाट के विसर्जन कुंड में साफ सफाई

ganesh visarjan 2022 रायपुर में गणेश बप्पा को विदाई देने की तैयारी पूरी कर ली गई है Preparations for Ganpati visarjan in Raipur. यहां कुल 34 विसर्जन कुंड बनाए गए हैं. इसके साथ ही कुल 33 अस्थाई विसर्जन कुंड का निर्माण किया गया है. बड़ी मूर्तियों के लिए विसर्जन कुंड में अलग से व्यवस्था की गई है. विसर्जन के लिए और क्या खास इंतजाम होगा. पढ़िए इस रिपोर्ट में.visarjan kund built in raipur

ganesh visarjan 2022
रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियां
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 12:08 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियां पूरी कर ली गई है (ganesh visarjan 2022). यहां हर साल की तरह महादेव घाट में विसर्जन कुंड बनाया गया है (Preparations for Ganpati visarjan in Raipur) महादेव घाट के विसर्जन कुंड में साफ सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया है और पानी से कुंड को पूरी तरह भर दिया गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार गोताखोरों की टीम के साथ एसडीआरएफ, पुलिस और नगर निगम की टीम कुंड के पास तैनात रहेगी.(visarjan kund built in raipur)

9 सितंबर से शुरु होगा गणपति बप्पा का विसर्जन: पूरे देश में गणपति बप्पा का विसर्जन 9 सितंबर से शुरू होगा और यह 12 सितंबर तक चलेगा. नगर निगम की तैयारियों के मुताबिक करीब 34 विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाेगा. जिसमें कुल 33 अस्थाई विसर्जन कुंड जोन स्तर पर बनाए गए हैं.

रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियां



व्यापक तौर पर मनाई गई गणपति पूजा: कोरोना काल की वजह से दो साल तक गणपति पूजा व्यापक तौर पर नहीं मनाई गई थी. लेकिन इस बार गणपित पूजा का आयोजन जोर शोर से किया गया है. यही वजह है कि इस साल गणेश प्रतिमा की संख्या ज्यादा है. अधिक संख्या में विसर्जन के लिए गणपति जी की मूर्ति आएगी. इसके लिए विसर्जन कुंड में तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है. करीब 90 गोताखरों की जरूरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: गणपति पूजा 2022: गणेशोत्सव शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में फल और फूलों की कीमतें बढ़ी

बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए अलग से होगी व्यवस्था: बड़ी मूर्तियों के लिए विसर्जन कुंड में अलग से व्यवस्था की गई है. 50 गोताखोर विसर्जन कुंड में तैनात रहेंगे. बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है.



एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार लगाई गई ड्यूटी: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि "एनजीटी और शासन की गाइड लाइन के अनुसार तीन शिफ्ट में 30,30 लोगों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है. जो 8,8 घंटे की होगी. इसके साथ ही स्थाई विसर्जन कुंड के पास नगर निगम की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस विभाग की टीम, एसडीआरएफ की टीम भी स्थाई विसर्जन कुंड के पास मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही विसर्जन कुंड स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी"

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022 दो साल बाद गणेश चतुर्थी पर बाजार में लौटी रौनक


जोन वाइज बनाए गए विसर्जन कुंड

  1. जोन क्रमांक एक की बात करें को गोगांव में दुर्गा हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवां तालाब शिव मंदिर, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब और शीतला तालाब के पास कुंड की व्यवस्था होगी
  2. जोन क्रमांक 2 में कुकरी तालाब के पास कुंड की व्यवस्था की गई.ॉ
  3. जोन क्रमांक 3 में एसएलआरएम सेंटर गौठान मोवा, कुष्ठ बस्ती, तरुण नगर, पंडरी तालाब और तेलीबांधा में कुंड की व्यवस्था की गई है
  4. जोन क्रमांक 4 में कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब में कुंड का निर्माण किया गया है.
  5. जोन क्रमांक में 5 तरुण नगर, धनिया तालाब, रोहिणीपुरम तालाब, लाखे नगर तालाब और मलसाय तालाब में कुंड की व्यवस्था की गई है.
  6. जोन क्रमांक 6 में मठपुरैना पानी टंकी के पास कुंड की व्यवस्था
  7. जोन क्रमांक 7 में मोहबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक और आमातालाब में कुंड की व्यवस्था
  8. जोन क्रमांक 8 में शीतला तालाब, राम दरबार, गेट कोटा और डूमर तालाब में कुंड की व्यवस्था
  9. जोन क्रमांक 9 में मोवा तालाब खमारडीह तालाब अवंती विहार तालाब में कुंड की व्यवस्था की गई
  10. जोन क्रमांक 10 में पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब, गजराज बांध तालाब में अस्थाई कुंड बनाया गया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियां पूरी कर ली गई है (ganesh visarjan 2022). यहां हर साल की तरह महादेव घाट में विसर्जन कुंड बनाया गया है (Preparations for Ganpati visarjan in Raipur) महादेव घाट के विसर्जन कुंड में साफ सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया है और पानी से कुंड को पूरी तरह भर दिया गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार गोताखोरों की टीम के साथ एसडीआरएफ, पुलिस और नगर निगम की टीम कुंड के पास तैनात रहेगी.(visarjan kund built in raipur)

9 सितंबर से शुरु होगा गणपति बप्पा का विसर्जन: पूरे देश में गणपति बप्पा का विसर्जन 9 सितंबर से शुरू होगा और यह 12 सितंबर तक चलेगा. नगर निगम की तैयारियों के मुताबिक करीब 34 विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाेगा. जिसमें कुल 33 अस्थाई विसर्जन कुंड जोन स्तर पर बनाए गए हैं.

रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियां



व्यापक तौर पर मनाई गई गणपति पूजा: कोरोना काल की वजह से दो साल तक गणपति पूजा व्यापक तौर पर नहीं मनाई गई थी. लेकिन इस बार गणपित पूजा का आयोजन जोर शोर से किया गया है. यही वजह है कि इस साल गणेश प्रतिमा की संख्या ज्यादा है. अधिक संख्या में विसर्जन के लिए गणपति जी की मूर्ति आएगी. इसके लिए विसर्जन कुंड में तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है. करीब 90 गोताखरों की जरूरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: गणपति पूजा 2022: गणेशोत्सव शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में फल और फूलों की कीमतें बढ़ी

बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए अलग से होगी व्यवस्था: बड़ी मूर्तियों के लिए विसर्जन कुंड में अलग से व्यवस्था की गई है. 50 गोताखोर विसर्जन कुंड में तैनात रहेंगे. बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है.



एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार लगाई गई ड्यूटी: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि "एनजीटी और शासन की गाइड लाइन के अनुसार तीन शिफ्ट में 30,30 लोगों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है. जो 8,8 घंटे की होगी. इसके साथ ही स्थाई विसर्जन कुंड के पास नगर निगम की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस विभाग की टीम, एसडीआरएफ की टीम भी स्थाई विसर्जन कुंड के पास मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही विसर्जन कुंड स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी"

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022 दो साल बाद गणेश चतुर्थी पर बाजार में लौटी रौनक


जोन वाइज बनाए गए विसर्जन कुंड

  1. जोन क्रमांक एक की बात करें को गोगांव में दुर्गा हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवां तालाब शिव मंदिर, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब और शीतला तालाब के पास कुंड की व्यवस्था होगी
  2. जोन क्रमांक 2 में कुकरी तालाब के पास कुंड की व्यवस्था की गई.ॉ
  3. जोन क्रमांक 3 में एसएलआरएम सेंटर गौठान मोवा, कुष्ठ बस्ती, तरुण नगर, पंडरी तालाब और तेलीबांधा में कुंड की व्यवस्था की गई है
  4. जोन क्रमांक 4 में कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब में कुंड का निर्माण किया गया है.
  5. जोन क्रमांक में 5 तरुण नगर, धनिया तालाब, रोहिणीपुरम तालाब, लाखे नगर तालाब और मलसाय तालाब में कुंड की व्यवस्था की गई है.
  6. जोन क्रमांक 6 में मठपुरैना पानी टंकी के पास कुंड की व्यवस्था
  7. जोन क्रमांक 7 में मोहबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक और आमातालाब में कुंड की व्यवस्था
  8. जोन क्रमांक 8 में शीतला तालाब, राम दरबार, गेट कोटा और डूमर तालाब में कुंड की व्यवस्था
  9. जोन क्रमांक 9 में मोवा तालाब खमारडीह तालाब अवंती विहार तालाब में कुंड की व्यवस्था की गई
  10. जोन क्रमांक 10 में पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब, गजराज बांध तालाब में अस्थाई कुंड बनाया गया.
Last Updated : Sep 8, 2022, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.