रायपुर: रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए मजदूरों का मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार-झारखंड की तरफ जाना जारी है. गुरुवार की सुबह भी बड़ी संख्या में तेलंगाना और हैदराबाद से पैदल चलते हुए मजदूरों का जत्था रायपुर-बिलासपुर राजमार्ग होते हुए निकला, जिन्हें जयसवाल निको स्टील प्लांट की ओर से निशुल्क भोजन कराया गया है.
निशुल्क भोजन संचालन का काम देख रहे मनहरण लाल वर्मा ने बताया कि सुबह के समय तेलंगाना से मध्यप्रदेश के मंडला जिले के सैकड़ों मजदूर जिनमें महिलाएं भी शामिल थी. वे सभी रायपुर-बिलासपुर राजमार्ग होते हुए जा रहे थे, जिन्हें यहां निशुल्क भोजन कराया गया. इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुंगेली और बेमेतरा जिले के मजदूर भी यहां पहुंचे थे. इनमें भी बड़ी संख्या में महिला मजदूर और छोटे बच्चे शामिल थे, उन्हें भी निशुल्क भोजन कराया गया.
पढ़ें: सांसद गोमती साय ने राज्य सरकार से की निशुल्क चावल बांटने की मांग
मनहरण लाल वर्मा ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से छत्तीसगढ़ होते हुए पड़ोसी राज्यों की तरफ जाने वाले मजदूर रोजाना सुबह से देर रात तक पैदल निकल रहे हैं.