रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बड़ी ही तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक कई लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है. दिनों-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंगलवार की रात से लॉकडाउन लगा दिया गया है. रायपुर जिला भी सेंसेटिव जिलों की लिस्ट में है. जिले में लॉकडाउन के 4 चरण में संक्रमण के आंकड़े कम थे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही संक्रमण के आंकड़े बढ़ते गए और स्थिति बिगड़ती चली गई.
पढ़ें : राजस्थान : गहलोत बोले- दबाव में राज्यपाल, जारी रहेगा विरोध
लोगों में आई जागरूकता
आमा नाका क्षेत्र के कुकुरबेडा में पहले भी कोरोना के कई केस मिल चुके थे. पार्षद ने बताया कि घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना जांच करवाने के लिए भी प्रेरित किया गया, जिससे लोगों में जागरूकता आयी है. लोग खुद से ही बड़ी संख्या में जांच करवाने पहुंच रहे हैं, जांच के दौरान संदिग्ध या पॉजिटिव पाए गए मरीजों को उपचार के लिए तुरंत भेजा जाएगा, जिससे की औरों को संक्रमण न फैले और समय रहते मरीजों का उपचार शुरू हो सके.