रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ऑनलाइन क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. राजधानी में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. जहां फर्जी आईडी ओटीपी के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. कई बार फर्जी लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा जाता है, जैसे ही युवक फर्जी लिंक को खोलता है उसके सारा डेटा सामने वाले के पास चला जाता है और वह युवक आसानी से ठगी का शिकार हो जाता है.
शहर के गुढ़ियारी के श्याम नगर में रहने वाले एक शख्स से 1 लाख 14 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने एटीएम कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर शख्स से खाते की जानकारी ले ली, इसके बाद ठगों ने किश्तों में 1.14 लाख रुपये निकाल लिए.
पढ़ें : रायपुर: ठगी की शिकार विदेशी महिला को भेजा गया दिल्ली दूतावास
14 किस्तों में पूरा पैसा निकाला
गुढ़ियारी पुलिस ने बताया कि श्याम नगर में बसंत अमलानी परिवार का पान का बड़ा कारोबार है. उसके पास 13 सितंबर को बैंक के नाम से कॉल आया था, उन्हें कहा गया कि एटीएम कार्ड को ब्लॉक किया जा रहा है. उन्होंने अबतक कार्ड को अपडेट नहीं कराया है. कॉल करने वाले ने इतनी चालाकी से बात की और बसंत ने झांसे में आकर खाते और एटीएम की पूरी जानकारी दे दी. जिसके बाद ठगों ने 14 किस्तों में खाते से पूरा पैसा निकाल लिया.
ठगों ने 1.14 लाख रुपये निकाल
ठाकुर ने पहले छोटे-छोटे किस्तों में पैसे निकालने शुरू किए जिसके बाद ठगों ने जब एक साथ ज्यादा पैसा निकाले तो बसंत के मोबाइल पर मैसेज आया, मैसेज देख बसंत घबरा गया और दूसरे दिन बैंक गया और ट्रांजेक्शन रोकने के लिए आवेदन दिया. इसके बाद मामले में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन ठगों ने तब तक 1.14 लाख रुपये निकाल लिया था.
साइबर हैकर के निशाने से एसे बचें
साइबर हैकर की ओर से की जा रही इनवॉइस ठगी से बचने के लिए कॉर्पोरेट सेक्टर और तमाम कंपनियों को ई-मेल सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही प्रत्येक कंप्यूटर सिस्टम में एंटी वायरस को डिसएबल न कर इनेबल रखें. वहीं, पायरेटेड एंटीवायरस कंप्यूटर में इंस्टॉल न करें, ऐसे पायरेटेड एंटी वायरस क्रैश हो जाते हैं और वह भी साइबर हैकर को बुलावा देते हैं.
- स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं
- अल्फाबेट और कोडिक की-बोर्ड यूज करें
- जरूरत से ज्यादा एप इंस्टॉल न करें
- नोटिफिकेशन को भी ब्लॉक करके रखें
- पासवर्ड अलग-अलग रखें
- समय-समय पर पासवर्ड चेंज करें
- पासवर्ड बनाते समय खास ध्यान रखें
- पर्सनल इंफॉर्मेशन से जुड़े पासवर्ड किसी को न बताएं
- किसी भी हालत में अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन कभी अपने मोबाइल में सेव न करें न ही रजिस्टर करें.
- ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कभी भी जेनरेट होने वाली ओटीपी (OTP) किसी से शेयर न करें.
- अपना पर्सनल यूजर आईडी किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में न खोलें.
- किसी से भी अपने पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर न करें.
- ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा सतर्क रहें.
- वाट्सएप मैसेज या नॉर्मल मैसेज में आए अननोन लिंक पर क्लिक न करें.
- ऑथराइज एप्लीकेशन पर ही ट्रांजेक्शन करें.
छत्तीसगढ़ में ठगी के केस
- 26 अगस्त को नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी.
- 26 अगस्त को दुर्ग में संविदा शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार की ठगी.
- 9 अगस्त को रायगढ़ में 6 लाख की ठगी के आरोप में एक महिला गिरफ्तार.
- 9 अगस्त को कोरिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी.
- 6 अगस्त को दुर्ग अहिवारा के कारोबारी के साथ 3 लाख का फर्जीवाड़ा.
- 4 अगस्त को बिलासपुर में रिटायर्ड पुलिस से ऑनलाइन ठगी
- 27 जुलाई को रायगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- 14 जुलाई को रायपुर में लोन देने के नाम पर 45 हजार की ठगी.
- 7 जून को दुर्ग में ड्रग डीलर को दवाईयों के फर्जी ऑर्डर देकर ठगी के आरोपी गिरफ्तार.
- 5 जून को दुर्ग में नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाला एक गिरोह गिरफ्तार.
- 2 जून को मुंगेली में करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार.