रायपुर: एक दूध निर्माता कंपनी को दिल्ली की कंपनी ने मिल्क पाउडर सप्लाई करने का झांसा देकर 37 लाख 25 हजार रुपये ले लिए और अब दूध की सप्लाई नहीं कर रही है. फिलहाल कंपनी के वित्तीय अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि कंपनी के लिए अमित ने स्किम्ड मिल्क पाउडर खरीदने के लिए नई दिल्ली की ओफिंग हेल्थ वर्ल्ड के संचालक बलदेव भुई से बात की. उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्लांट में 20 मीट्रिक टन मिल्क पाउडर की सप्लाई करा देंगे. पाउडर की दर 225 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई. इसके एवज में बतौर अग्रिम राशि की मांग की गई.
16 लाख 53 रुपये के दिए मिल्क पाउडर
21 मई को अमित ने बलदेव के खाते में 47 लाख 25 हजार रुपये जमा करा दिये. इसके बाद बलदेव ने 10 जून को 7 मीट्रिक टन जिसकी कीमत 16 लाख 53 हजार रुपये थी, मिल्क पाउडर की सप्लाई कर दी थी, जिस पर अमित ने कम मिल्क पाउडर भेजने की बात कही, तो बलदेव ने गुणवत्ता जांचने की बात कह बाकी 13 मीट्रिक टन मिल्क पाउडर की सप्लाई बाद में करने को कहा था.
24 जून से नहीं उठा रहा फोन
इसके बाद से बलदेव ने 13 मीट्रिक टन बचे मिल्क पाउडर की सप्लाई करने में आनाकानी शुरू कर दी. 24 जून के बाद से फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया. नेहरू प्लेस नई दिल्ली स्थित बलदेव के कार्यालय में संपर्क करने पर पता चला कि कई दिनों से वह कार्यालय नहीं आ रहा है.