रायपुर: रायपुर में ट्यूबेल खुदवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर भी ठगी करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. Fraud in name of getting tender for digging tube सिविल लाइन थाना अंतर्गत रायपुर पुलिस ने आरोपी शशांक राय को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है, जो ट्यूबवेल खुदवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. accused arrested in raipur सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक आरोपी शशांक राय ने टेंडर दिलाने के नाम पर पीड़िता आशा अग्रवाल से 27 लाख 21 हजार 100 रुपये की ठगी की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता से 27 लाख की ठगी को दिया अंजाम: सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि "पीड़िता आशा अग्रवाल ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि "उसकी सहेली का जीजा शशांक राय कवर्धा और कोंडागांव जिले में ट्यूबवेल खोदने का टेंडर निकला है. ऐसा बोलकर आरोपी ने पीड़िता को उपरोक्त टेंडर में पार्टनर बनाने का झांसा दिया और जून 2022 से सितंबर 2022 तक अलग अलग किस्तों में पीड़िता से 27 लाख 21 हजार 100 रुपये की ठगी की."
यह भी पढ़ें: रायपुर में जाली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में खपाने के फिराक में थे
रायपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: पीड़िता आशा अग्रवाल अपने साथ हुए ठगी की घटना की रिपोर्ट सितंबर 2022 में सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी शशांक राय की तलाश में जुट गई थी. आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थान पर पुलिस ने दबिश दी थी, जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शशांक राय अवंती विहार कॉलोनी रायपुर का रहने वाला है. रायपुर में बीते कई सालों से ठगी की वारदातों में इजाफा हुआ है. यहां अलग अलग तरीके से ठगी होती है. कभी नौकरी दिलाने के नाम पर तो कभी लालच और अलग अलग झांसे देकर ठगी की जाती है.