रायपुर: राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना अंतर्गत डूंडा स्थित एक्सिस बैंक में फर्जीवाड़ा हुआ है. इस मामले में रायपुर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 5 आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं और 2 आरोपी तेलंगाना के रहने वाले हैं. फर्जीवाड़े का यह मामला 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपए का है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 84 लाख रुपए बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: कहां महिला ने ग्रामीण महिलाओं से ठग लिए लाखों ?
रायपुर पुलिस के मुताबिक, फर्जीवाड़े में 5 से 6 आरोपियों के संलिप्त होने की संभावना हैं जो फरार हैं. जिसकी तलाश में देश के दिल्ली, मुंबई, गुजरात और बेंगलुरु जैसे शहरों में पुलिस की टीमों को भेजा गया. फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ करेगी. मुजगहन पुलिस धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
चेक बुक जारी कराकर फर्जी तरीके से ट्रांसफर का मामला: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया "प्रार्थी बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर द्वारा थाना मुजगहन में 30 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139. जिसमें सतीश वर्मा और चंद्रभान सिंह ने अपने सहयोगी और अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी किया. चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से राशि ट्रांसफर कराया. उसी चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम ट्रांसफर कराया. इस तरह से आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और अपने लाभ के लिए फर्जीवाड़े का सहारा लिया."
16 करोड़ 40 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "रायपुर के 5 आरोपियों में से 2 आरोपी बैंक में काम करने वाले हैं, जिसमें एक्सिस बैंक का मैनेजर संदीप रंजन दास और कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर गुलाम मुस्तफा शामिल है. फर्जीवाड़ा मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीम का गठन करके देश के कई शहरों के लिए रवाना कर दिया गया है. पुलिस की पूछताछ में रायपुर निवासी आरोपी सौरभ मिश्रा ने बताया कि उसने अपने परिचित आबिद खान के माध्यम से उनके परिचित कोटक महिंद्रा के गुलाम मुस्तफा जिसका शासकीय विभाग में अच्छी पहचान है. उसके माध्यम से मंडी बोर्ड के कुल 60 करोड़ों रुपए को डूंडा स्थित एक्सिस बैंक में जमा करवाया. उसके बाद 9 आरटीजीएस और 2 ट्रांसफर के माध्यम से 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपए कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से ट्रांसफर किए गए."
पकड़े गए आरोपियों के नाम
- संदीप रंजन दास, रिसाली, जिला दुर्ग,
- समीर कुमार जांगड़े, थाना विधानसभा रायपुर
- सौरभ मिश्रा, थाना आजाद चौक रायपुर
- मोहम्मद आबिद खान, थाना सिविल लाइन रायपुर
- गुलाम मुस्तफा, थाना आजाद चौक रायपुर
- सत्यनारायण वर्मा, जिला मेड़क तेलंगाना
- साईं प्रवीण रेड्डी, जिला राजेंद्र नगर तेलंगाना