रायपुरः विस्तारा एयरलाइंस के बाद राजधानी में चौथी नई एयरलाइंस भी दस्तक देने को तैयार है. इंदौर जाने वाले यात्री लंबे समय से इस सेवा की मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए नई एयरलाइंस फ्लाय बिग ने रायपुर से इंदौर की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है. यह फ्लाइट 30 दिसंबर से रायपुर से इंदौर के लिए शुरू हो रही है.
30 दिसंबर से रायपुर और इंदौर के बीच शुरू होगी विमान सेवा
रायपुर से एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के साथ फ्लाय बिग की उड़ानें संचालित होंगी. रायपुर से इंदौर के लिए 30 दिसंबर से पहली फ्लाइट संचालित होगी. यह फ्लाइट इंदौर से उड़ान भरकर सुबह 7:30 बजे रायपुर पहुंचेगी. और रायपुर से 8:00 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 15 जनवरी तक हफ्ते में 3 दिन सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी.
पढ़ें: हाईकोर्ट में चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार
चेन्नई के लिए 18 दिसंबर से शुरू हुई विमान सेवा
चेन्नई के लिए एक बार फिर से उड़ान शुरू की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 18 दिसंबर से शुरू की गई है.. यह फ्लाइट हफ्ते में 5 दिन सोमवार,मंगलवार,बुधवार,शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी. फिलहाल दिल्ली के लिए रायपुर से 7 और मुंबई के लिए रायपुर से 5 फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है.