रायपुर: राजधानी के माना पुलिस ने मध्यप्रदेश शराब की तस्करी करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 32 हजार रुपये से ज्यादा की शराब बरामद की है. पुलिस ने चार आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कुछ महीने पहले प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास किया जाए. जिसके बाद सभी थानों के थाना प्रभारी अवैध शराब, जुआ-सट्टा और तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुट गए हैं.
जब्त की गई शराब की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है. साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है. माना पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट से शराब लेकर महाराष्ट्र के गोंदिया से होते हुए माना की ओर जा रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डूमरतराई के पास वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा है. कुल 198 लीटर शराब है.
पढ़ें: रायपुर: 31 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, कीमत 8 लाख रुपए
रायपुर पुलिस लगातार अवैध शराब और नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. चरस-गांजा से लेकर बाहर राज्यों से ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. नवंबर महीने में सोनडोंगरी एरिया में एक आरोपी से पुलिस ने 416 ग्राम चरस बरामद किया था. इसके अलावा 30 सितंबर को पुलिस ने सुभाष स्टेडियम के पास से 17 ग्राम कोकीन और ड्रग्स के साथ दो लोगों को पकड़ा था. उसके बाद लगातार पुलिस ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाकर रायपुर से कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.