ETV Bharat / state

बिलासपुर: अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 4 फरार

बिलासपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने 43 लाख रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

Four members of inter-state thugs gang arrested in bilaspur
अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 12:16 PM IST

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस शहर के एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामले में 4 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 4 फरार

दरअसल, जरहाभाटा निवासी संतु बंजारे से 2 महीने पहले उसके दुकान में बेमेतरा जिले के खमरिया में रहने वाले महेंद्र बंजारे मिलने आया था. उसने उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के एक गांव में 135 बीघा जमीन बेचने की बात कही थी, जिसे संतु खरीदने के लिए राजी हो गया, लेकिन जब दस्तावेज दिखाने की बात आई, तो आरोपी महेंद्र ने उसे झनेंद्र नाम के एक युवक के पास होने की जानकारी दी.

4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

कुछ दिन बाद महेंद्र अपने साथी झनेन्द्र को संतू से मुलाकात कराया, जो दस्तावेज देखने के बाद संतु ने झनेंद्र को रुपये दे दिया. जमीन खरीदी बिक्री के लिए संतु ने दोनों से इकरारनामा कराया था. वहीं कुछ दिनों बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा, तो सभी आरोपी टालमटोल करने लगे. संदेह होने पर संतु ने इसकी शिकायत सिविल लाइन में कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर 4 आरोपियों को धर दबोचा.

ठगी के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी जरहाभाटा में एक किराये के अपार्टमेंट में अपने साथियों के साथ मिलकर किसी दूसरे व्यक्ति को फिर ठगी का योजना बना रहे थे. जहां से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 4 अभी भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में से झनेन्द्र महिलांग, मो.आजाद, महेन्द्र बंजारे, गोरेलाल जान्गडे को गिरफ्तार किया गया है.

ठगी के ये आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से बैंक पासबुक, अनुबंध पत्र, एटीएम, जमीन के दस्तावेज और नकद जब्त किया गया है. वहीं फरार आरोपियों में नौशाद खान, वसीम खान, सखाराम डोडे और इकबाल शामिल है, जिन्हे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस शहर के एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामले में 4 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 4 फरार

दरअसल, जरहाभाटा निवासी संतु बंजारे से 2 महीने पहले उसके दुकान में बेमेतरा जिले के खमरिया में रहने वाले महेंद्र बंजारे मिलने आया था. उसने उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के एक गांव में 135 बीघा जमीन बेचने की बात कही थी, जिसे संतु खरीदने के लिए राजी हो गया, लेकिन जब दस्तावेज दिखाने की बात आई, तो आरोपी महेंद्र ने उसे झनेंद्र नाम के एक युवक के पास होने की जानकारी दी.

4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

कुछ दिन बाद महेंद्र अपने साथी झनेन्द्र को संतू से मुलाकात कराया, जो दस्तावेज देखने के बाद संतु ने झनेंद्र को रुपये दे दिया. जमीन खरीदी बिक्री के लिए संतु ने दोनों से इकरारनामा कराया था. वहीं कुछ दिनों बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा, तो सभी आरोपी टालमटोल करने लगे. संदेह होने पर संतु ने इसकी शिकायत सिविल लाइन में कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर 4 आरोपियों को धर दबोचा.

ठगी के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी जरहाभाटा में एक किराये के अपार्टमेंट में अपने साथियों के साथ मिलकर किसी दूसरे व्यक्ति को फिर ठगी का योजना बना रहे थे. जहां से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 4 अभी भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में से झनेन्द्र महिलांग, मो.आजाद, महेन्द्र बंजारे, गोरेलाल जान्गडे को गिरफ्तार किया गया है.

ठगी के ये आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से बैंक पासबुक, अनुबंध पत्र, एटीएम, जमीन के दस्तावेज और नकद जब्त किया गया है. वहीं फरार आरोपियों में नौशाद खान, वसीम खान, सखाराम डोडे और इकबाल शामिल है, जिन्हे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.