रायपुर में सादगी के साथ बीजेपी ने मनाया 40वां स्थापना दिवस, फहराया ध्वज - बीजेपी ने शांति से मनाया स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी का 40वां स्थापना दिवस राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सादगी से मनाया. नेता-मंत्रियों ने अपने-अपने घरों में भाजपा का ध्वज फहराया.
![रायपुर में सादगी के साथ बीजेपी ने मनाया 40वां स्थापना दिवस, फहराया ध्वज foundation-day-of-bjp-is-celebrated-peacefully-in-raipur-due-to-lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6684529-522-6684529-1586167612584.jpg?imwidth=3840)
रायपुर: हर साल 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाता है और इस साल बीजेपी के स्थापना दिवस का 40वां साल है. लेकिन इस बार कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन की वजह से राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस बड़े ही शांत तरीके से मनाया. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने भाजपा का ध्वज फहराया.
इसके साथ ही बीजेपी के पितृ पुरुष के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क वितरण किया. इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय भी उपस्थित रहे. कोरोना संकट की वजह से भाजपा ने सादगी के साथ स्थापना दिवस मनाया. भाजपा कार्यालय में पदाधिकारी भी शामिल नहीं हुए. सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में भाजपा का झंडा फहराया.
बीजेपी के पुर्वजों को किया याद
वहीं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने घरों में भाजपा का झंडा लहराया. इसके साथ ही धरमलाल कौशिक ने बीजेपी का इतिहास बताया. उन्होंने बीजेपी की नींव रखने वाले श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भी याद किया.