रायपुर: ओडिशा से अवैध शराब तस्करी करते पूर्व सरपंच समेत दो लोगों को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लक्ष्मीनारायण साहू ग्राम पंचायत गुल्लू का पूर्व सरपंच रह चुका है. वहीं मामले में केशव सेन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियों के पास से 40 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है.
कोरबा में लॉकडाउन के बीच 17 लीटर महुआ शराब जब्त
गैस किट के अंदर छिपा रखा था 40 लीटर शराब
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने कहा कि मुखबिर से देशी शराब के तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर महासमुंद-रायपुर को जोड़ने वाली समोदा पुल के पास नाकेबंदी की गई. इस दौरान संदिग्ध आल्टो कार क्रमांक- CG04 HR 8069 आती हुई दिखी. कार में ग्राम गुल्लू निवासी लक्ष्मीनारायण साहू और केशव सेन सवार था. कार की तलाशी लेने पर गैस किट के अंदर 40 लीटर ओडिशा की बनी हुई देशी शराब मिली. जब्त शराब की कीमत 40 हजार रुपए है.
महासमुंद में कोरोना इलाज के लिए अधिक बिल चार्ज करने पर तीन अस्पतालों को नोटिस
कार में लगाया हुआ था ऑन ड्यूटी रेलवे का स्टिकर
थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कार के सामने शीशे में 'ऑन ड्यूटी रेलवे' का स्टिकर लगाया हुआ था. इसके कारण किसी को इस पर शक भी नहीं हुआ. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी आराम से आरंग तक पहुंच गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर कार और शराब को जब्त कर लिया गया है.