रायपुर: पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर अभद्र भाषा का प्रयोग और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के खिलाफ रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने और रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी: रायपुर में असम के मुख्यमंत्री का युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन
छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अराजकता का वातावरण है. पुलिस को कांग्रेस पार्टी अपने एजेंट के रूप में इस्तेमाल कर रही है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को चिह्मित करके उनके खिलाफ गलत केस बनाया जा रहा है. इसके अलवा रायपुर में अपराध बढ़ता जा रहा है. रायपुर में खुलेआम चाकूबाजी, यहा तक कि शादी में घुसकर सरेआम चाकू मारना, जमीनों पर कब्जा प्रदेश में इसी तरह क्राइम बढ़ा है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सरकार को चेतावनी दी है कि समय रहते सचेत हो जाए सरकार. अन्यथा जनता उन्हें कुर्सी से नीचे उतार देगी.
सरकार को जगाने के लिए कर रहे हैं धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि आंतक का वातावरण प्रदेश में सरकार ने निर्मित किया है. इसके विरोध में बीजेपी ने सभी 16 मंडल के कार्यकर्ताओं और जनता के साथ धरने पर बैठी है. बीजेपी नेताओं ने सरकार को चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा कि सुधर जाओ कानून को कानून के तरीके से काम करने दो. पुलिस वाले भी समय रहते नहीं सुधरे और वह कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम करते रहे तो अभी तो भाजपा के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में भाजपा सोशल मीडिया का उपयोग करके जनता को बताएंगे कि किस तरह का आतंक सरकार प्रदेश में फैला रही है.