रायपुर: आरक्षक का नाम विशंभर राठौर,उम्र 36 वर्ष है. वह माना सुरक्षा बटालियन में पदस्थ था. उसकी तैनाती पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी. उसने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है. सिविल लाइन थाना पुलिस समेत एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.
सुसाइड नोट में ब्लैकमेलिंग की बात
छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ विशंभर राठौर ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मिले इस नोट में आरक्षक ने अपने साले की पत्नी और उसके पिता पर ब्लैकमेल करने की बात का जिक्र किया है. उसमें यह भी लिखा है कि उनकी ब्लैकमेलिंग से वह तंग आ चुका था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या करने पर मजबूर होने की बात लिखी है.
डेढ़ महीने से अकेले रह रहा था
जानकारी के मुताबिक आरक्षक विशंभर राठौर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला है. वह पिछले 8 साल से रायपुर में रह रहा है. पुलिस के मुताबिक आरक्षक डेढ़ महीने से अकेले रूम पर रह रहा था. उनके साथियों के मुताबिक जवान काफी दिनों से परेशान था. रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए साथियों के साथ जाते थे, लेकिन आज सुबह नहीं निकले. अंदेशा जताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे करीब जवान ने खुद को गोली मारी है. गोली उसके सिर को छेदते हुए बाहर निकल गई.