रायपुर: प्रदेश में BJP आपातकाल की याद में काला दिवस मना रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपातकाल के काले इतिहास को हमें जनता को याद दिलाते रहना चाहिए, ताकि दोबारा कोई राजनैतिक पार्टी लोकतंत्र की हत्या न कर सके.
कांग्रेस की सरकार में इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या की थी. उन्होंने कहा कि नेताओं को जेल में डाल दिया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के भी कई दिग्गज नेता भी शामिल थे. उन्होंने सभी को याद किया है. आपातकाल में पत्रकारों के साथ सबसे बुरा व्यवहार हुआ था. वह एक बुरा दौर था. उन्होंने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही बर्ताव पत्रकरों के साथ किया जा रहा है.
पढ़ें: मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने में छूटे पंचायत के पसीने, धनराशि की हो रही कमी
गोबर पर राजनीति
प्रदेश में गोबर पर भी सियासत शुरू हो गई है. गुरुवार को प्रदेश सरकार ने "गोधन न्याय योजना" की शुरुआत की थी. जिसके तहत सरकार पशुपालकों से गोबर खरीदेगी. शुक्रवार को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तंज कसते हुए उसके डेढ़ साल के कार्यकाल की तुलना ही गोबर से कर दी. बृजमोहन ने कहा कि इस सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल गोबर से कम नहीं है.
डेढ़ सालों में सरकार असफल साबित हुई है. किसान परेशान हैं, जनता बेहाल है और युवा बेरोजगार है. इस सरकार के पास न नीति है, न नियम. उन्होंने कहा कि जिसे जो मन में आता है, वैसे दिशा-निर्देश जारी हो जाते हैं. बता दें कि अजय चंद्राकर ने तो गोबर को छत्तीसगढ़ का राजकीय चिन्ह बनाने को लेकर भी ट्वीट भी किया है.