रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के मुद्दे को लेकर आगामी 26 जुलाई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी.
बीजेपी नेता ने बताया कि आज प्रदेश में किसान परेशान हैं. आज जैसी भयावह स्थिति पिछले 20 सालों में किसानों की कभी नहीं हुई थी. आज किसानों को खाद नहीं मिल रही है, बीज नहीं मिल रहा है, बिजली नहीं मिल रही है. धान का समर्थन मूल्य समय पर नहीं मिल रहा है. ऐसी तमाम समस्याओं का सामना किसानों को करना पड़ रहा है.
किसानों की इन सभी समस्याओं को लेकर आगामी 26 जुलाई को भाजपा प्रदेश के सभी विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन करेगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नलघर चौक पर भी भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष इस मामले को सदन में जोरदार तरीके से उठाएगा.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर लगाया 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप
पूर्व मंत्री ने कहा कि, इस कांग्रेस सरकार ने किसानों को लूटने का काम किया है. प्रदेश में खाद बीज की कृतिम कमी दिखाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है निजी लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है. इन्हीं सब मामलों को लेकर आगामी 26 जुलाई को विधानसभा स्तर पर भाजपा प्रदर्शन करेगी. बृजमोहन ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार आधे से ज्यादा खाद कांग्रेस के उन लोगों को मुहैया कराई गई जो इसका व्यवसाय कर रहे है और उन कांग्रेसी व्यापारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है.
इस दौरान बृजमोहन ने आरोप लगाया है कि, 2 रुपये किलो में गोबर खरीदकर उसे सुखाकर उसमें मिट्टी मिलाकर कांग्रेस सरकार वापस किसानों को ₹10 में बेच रही है. क्योंकि इनके पास गोबर से कंपोस्ट खाद बनाने का संसाधन मौजूद नहीं है. इसके अलावा सरकार किसानों को जबरिया जैविक खाद खरीदने को मजबूर कर रही है. जैविक खाद न लेने की स्थिति में उन्हें अन्य खाद मुहैया नहीं कराई जा रही है.
कालाबाजारी, भ्रष्टाचार को रोकने में प्रशासनिक अमले की नाकामी पर जब बृजमोहन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश, सरकार का नियंत्रण, सरकार की सजगता, वही प्रशासनिक अमले से काम करवाती है, जैसी सरकार होगी, वैसा प्रशासन होगा, जब सरकारी ढीली डाली है तो प्रशासन कैसा होगा.