रायपुर: आजाद चौक के वार्ड क्रमांक 38 में जीतू निषाद ने चूणामणि वार्ड के पूर्व पार्षद के पति कृष्णा यादव पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में जीतू निषाद भी घायल हो गया. जिसके बाद को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है. बता दें कि पार्षद के पति कृष्णा यादव पर कुल 7 से 8 बार चाकू से हमला किया गया है. फिलहाल कृष्णा यादव की हालात गंभीर है और उनका कमल विहार स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
रामकुंड इलाके में आरोपी जीतू निषाद ने कृष्णा यादव पर चाकू से 7 बार हमला किया और हमले में कृष्णा की उंगली कट गयी है. यह पूरी घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है.
पढ़ें- धमतरी: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र निषाद उर्फ जीतू 1 साल पहले शादी में नशे में डांस करते हुए लोगों को पैर मार रहा था. जिस पर कृष्णा यादव ने जीतू को मना किया गया, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था और आज जीतू ने नशे में कृष्णा यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया गया है और आगे कि कार्रवाई कर रही है.