रायपुर: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं होने पर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि, 'रमन सिंह का नाम नहीं होने पर मुख्यमंत्री को आखिर क्यों परेशानी हो रही है. मुझे छत्तीसगढ़ के चुनाव अभियान में रहना है या कहीं और जाना है ये भूपेश बघेल या रमन तय नहीं करते हैं ये केन्द्र तय करती है'.
पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है. जिसे लेकर विपक्षी दल के नेता लगातार उन पर तंज कस रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कटाक्ष करते हुए कहा था कि 'पहले तो जनता ने उन्हें नाकार दिया अब पार्टी भी उन्हें नाकार रही है.'