रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजो को लेकर चिंता जताई है. साथ ही प्रदेश के कवॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रमन सिंह ने कहा कि कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण के बीच हमें सावधानी बरतने और ज्यादा निगरानी रखने की जरूरत है. सभी जिलों में कोरोना का विस्तार हो गया है. गांव-गांव तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. जहां कंटेंनमेंट एरिया है, वहां ज्यादा से ज्यादा डोर टू डोर सेम्पलिंग और टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर ध्यान देना चाहिए. जिससे कि आने वाले समय में इसे रोका जा सके.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. एक के बाद एक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे लोगों में भी दहशत का माहौल है. हाल ही में प्रदेश में इन दिनों राजनांदगांव कोरोना का हॉट्स्पाट बनता जा रहा है. रोजाना यहां कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को ही जिले में कोरोना के 18 नए मरिजों की पहचान की गई है. वहीं अगर प्रदेश की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल केस की संख्या 2 हजार 940 पहुंच गई है. वहीं कुल 623 एक्टिव केस हैं.
ताश के पत्तों की तरह बिखरने वाली है बघेल सरकार, बोलने वाले मंत्री को चुप कराया जा रहा है: रमन
कोचिए की भूमिका में सराकर: रमन
रमन सिंह ने शराब तस्करी को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शराब की तस्करी नहीं हो रही है. बल्कि सरकारी शराब दुकानों से ही अवैध शराब बेची जा रही है. जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक नहीं हुआ. इसके साथ ही रमन ने कहा कि प्रदेश में अब कोचिए नहीं रह गए हैं. सरकारी दुकान में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है और सरकार खुद ही कोचिए की भूमिका में आ गई है.