रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर हमला बोला है. पूर्व सीएम ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि 'राहुल जी छग भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था दिखती. रमन सिंह ने आगे कहा कि यहां टेस्टिंग के लिए लाइन, अस्पताल के लिए लाइन, ऑक्सीजन के लिए लाइन, इंजेक्शन और दवाई के लिए लाइन, वैक्सीनेशन के लिए लाइन केवल दारू ऑनलाइन मिल रही है.'
सरकार ने शुरू की शराब की ऑनलाइन पोर्टल
10 मई सोमवार से राज्य सरकार ने ऑनलाइन शराब ब्रिकी के लिए पोर्टल शुरू किया है. जहां एक ही दिन में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक की शराब बुक की गई थी. लोगों की भारी डिमांड के कारण पोर्टल भी क्रैश हो गया था. हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया. ऑनलाइन शराब ब्रिकी को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी नेता लगातार इसे लेकर भूपेश सरकार को घेर रहे हैं. पूर्व सीएम डॉ रमन ने ट्वीट कर सीएम बघेल से मांग की है कि पार्षद, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य ग्रामीण को फ्रंट लाइन वर्कर मानकर वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए.
जांजगीर में छत्तीसगढ़ का पहला पुलिस कोविड केयर सेंटर तैयार
रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा -
'मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी प्रदेश के पार्षद, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संकट में भी कार्य कर रहे हैं, उनके साथ कई अप्रिय घटनाओं की खबरें आ रही है। आपसे निवेदन है कि इन सभी को भी फ्रंट लाइन वर्कर मानकर वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए'