रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग कार्यालय में कोविड प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. कोविड-19 सहायता के लिए वेबसाइट भी शुरू की गई है. कोविड प्रकोष्ठ का पर्यवेक्षण और नियंत्रण राज्य योजना आयोग सदस्य सचिव की ओर से किया जा रहा है.
प्रकोष्ठ का कार्य छत्तीसगढ़ में कोविड 19 महामारी से उपजी परिस्थितियों और इसके प्रभाव को कम करने. पीड़ित और संक्रमितों को राहत पहुंचाने के अलावा उनके पुनर्वास से जुड़े कार्यों की जानकारी देने और दूसरे कार्यों के लिए राज्य शासन की सहायता करना है.
कोविड-19 सहायता के लिए वेबसाइट भी शुरू
कोविड प्रकोष्ठ ने कोविड-19 सहायता के लिए वेबसाइट भी शुरू की है, जिसमें कोरोना अपडेट गाइडलाइन और स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग की सूचना उपलब्ध कराई जा रही है.
मानव संसाधन की कार्य दक्षता में वृद्धि
कोविड प्रकोष्ठ के कार्यों के संपादन के लिए यूनिसेफ और यूएनडीपी ने अस्थाई तौर पर कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराया है. साथ ही कोविड प्रकोष्ठ राज्य योजना आयोग और छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित विभागों की कार्य क्षमता और उपलब्ध मानव संसाधन की कार्य दक्षता में वृद्धि के लिए सलाह और मार्गदर्शन देने का कार्य भी कर रहा है.
भ्रामक खबरों पर लग सकती है लगाम
कोविड प्रकोष्ठ के गठन होने से आम लोगों को काफी सहायता मिलेगी. कोरोना वायरस से संबंधित भ्रामक खबरों पर लगाम लग सकती है. साथ ही इसके माध्यम से लोगों और ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सकता है. इसके अलावा उन्हें समय-समय पर कोरोना वायरस से संबंधित पूरी जानकारी मिल सकेगी.