रायपुर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए राज्य स्तरीय कोर कमेटी और कमांड सेंटर का गठन किया है.
दिल्ली प्रवास से लौटे सीएम ने देर रात अधिकारियों की बैठक ली और स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक की अध्यक्षता में 13 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया. कमेटी में सचिव और आयुक्त, एम्स और मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ शामिल हैं.
पुराने नर्सिंग हॉस्टल में कोरोना वायरस 'कंट्रोल एंड कमांड सेंटर' बनाया गया है. जिसके तहत रोजाना कोर कमेटी की एक बैठक होगी. कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के अस्पतालों की तैयारियों पर कमेटी की नजर होगी. जल्द ही वायरस से संबंधित एडवाइजरी हिंदी में जारी होगी.