ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आज से होगी पौधों की फ्री होम डिलीवरी

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 1:39 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को सीधे तौर से पर्यावरण से जोड़ने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए 25 जून से पौधों की होम डिलीवरी की शुरुआत की है. जिसके तहत लोग पौधरोपण के लिए पौधों की मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते हैं.

Plant
पौधा

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग की ओर से राज्य में 25 जून से जिला मुख्यालयों में निवासरत लोगों के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरुआत की जा रही है. दरअसल सीएम बघेल ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पौधा रोपकर प्रदेशवासियों से पर्यावरण को संरक्षित करते और आस-पास की जमीन को हरा-भरा बनाए रखने की अपील की थी.

प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि, निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना के तहत वनमंडल के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में निवासरत लोग पौधरोपण के लिए पौधों की मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते हैं. इसके साथ ही वो पौधों की घर पहुंच सेवा के लिए जिलेवार अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

आम लोगों में पर्यावरण के प्रति लगाव पैदा करने का उदेश्य

मानसून की शुरूआत होने के साथ ही प्रदेशभर में पौधारोपण अभियान भी चलाया जाता है. अब लोगों को सीधे तौर से इस अभियान में जोड़ने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए इसे और भी अधिक सरल किया जा रहा है. लोग सीधे ही जिला स्तर पर अधिकारियों से सम्पर्क कर पौधे ले सकते हैं. इस योजना में फलदार, छायादार और अन्य प्रजाति के पौधे शामिल हैं. घर पहुंच पौध सेवा का उद्देश्य आम लोगों में वृक्षारोपण के प्रति लगाव पैदा करना है. साथ ही उसकी सुरक्षा और रखरखाव करना है. ताकि पर्यावरण को हरा-भरा, स्वच्छ बनाया जा सके.

पढ़ें:-SPECIAL: कोरोना वायरस को लेकर सतर्क अस्पताल, स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन समेत किए जा रहे कई उपाय

वर्तमान जल, वायु, भूमि प्रदूषण का बढ़ना एक बड़ी चुनौती है. बिगड़ते पर्यावरण के संतुलन को सही करना लोगों की जिम्मेदारी है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सकता है. प्रदेश सरकार ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा शुरू की है.

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग की ओर से राज्य में 25 जून से जिला मुख्यालयों में निवासरत लोगों के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरुआत की जा रही है. दरअसल सीएम बघेल ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पौधा रोपकर प्रदेशवासियों से पर्यावरण को संरक्षित करते और आस-पास की जमीन को हरा-भरा बनाए रखने की अपील की थी.

प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि, निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना के तहत वनमंडल के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में निवासरत लोग पौधरोपण के लिए पौधों की मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते हैं. इसके साथ ही वो पौधों की घर पहुंच सेवा के लिए जिलेवार अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

आम लोगों में पर्यावरण के प्रति लगाव पैदा करने का उदेश्य

मानसून की शुरूआत होने के साथ ही प्रदेशभर में पौधारोपण अभियान भी चलाया जाता है. अब लोगों को सीधे तौर से इस अभियान में जोड़ने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए इसे और भी अधिक सरल किया जा रहा है. लोग सीधे ही जिला स्तर पर अधिकारियों से सम्पर्क कर पौधे ले सकते हैं. इस योजना में फलदार, छायादार और अन्य प्रजाति के पौधे शामिल हैं. घर पहुंच पौध सेवा का उद्देश्य आम लोगों में वृक्षारोपण के प्रति लगाव पैदा करना है. साथ ही उसकी सुरक्षा और रखरखाव करना है. ताकि पर्यावरण को हरा-भरा, स्वच्छ बनाया जा सके.

पढ़ें:-SPECIAL: कोरोना वायरस को लेकर सतर्क अस्पताल, स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन समेत किए जा रहे कई उपाय

वर्तमान जल, वायु, भूमि प्रदूषण का बढ़ना एक बड़ी चुनौती है. बिगड़ते पर्यावरण के संतुलन को सही करना लोगों की जिम्मेदारी है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सकता है. प्रदेश सरकार ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा शुरू की है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.