रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार आज से फूड फॉर ऑल स्कीम को लागू करने जा रही है. इसके तहत छत्तीसगढ़ के हर परिवार का राशन कार्ड बनाया जाएगा. इससे पहले जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उनका भी फिर से नया राशन कार्ड बनाया जाएगा.
फूड फॉर ऑल योजना लागू होने के बाद पहले से जारी सभी पुराने राशन कार्ड अमान्य घोषित कर दिए गए हैं. इस योजना के तहत अब छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को राशन दिया जाएगा. योजना के तहत पांच साल से ज्यादा पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है. राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन लेने के बाद एक से आठ सितंबर तक शिविर लगाकर नए राशन कार्डों का वितरण किया जाएगा.
पांच साल ही है वैधता
सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के तहत राशन कार्ड जारी किए जाने के बाद 5 वर्ष तक ही वैध है. इस लिहाज से वर्ष 2013-14 में बनाए गए राशन कार्ड 2018-19 तक ही वैध है. इसके बाद अब नए सिरे से प्रदेश में राशन कार्ड बनाए जाएंगे. इस बीच लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पुराने कार्ड से ही राशन का वितरण किया जा रहा है. जब तक लोगों को नया राशन कार्ड नहीं मिल जाएगा, तब तक उन्हें पुराने राशन कार्ड से ही राशन मिलता रहेगा. इस योजना के तहत बीपीएल के साथ एपीएल के लोगों का भी राशन कार्ड बनाए जाएंगे.
ऐसे बनेगा राशन कार्ड
नए राशन कार्ड बनवाने या पुराने का नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र में व्यक्ति को अपनी पूरी जानकारी देनी होगी. आवेदन के साथ परिवार के मुखिया की 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और बैंक खाते की फोटोकॉपी भी लगानी होगी. नया राशन कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है. इसके लिए किसी से कई चार्ज नहीं लिया जाएगा. नया राशन कार्ड मिलने के बाद पुराना राशन कार्ड को जमा कराना होगा.