ETV Bharat / state

New Year 2022: इस अंदाज में करे नये साल का स्वागत, बनी रहेगी घर में खुशियां - Raipur new year

नया साल (New Year 2022) आने वाला है. आईए आपको हम बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिसको अपनाते हुए अगर आप नये साल की शुरुआत (Welcome New Year 2022 ) करेंगे तो घर में खुशियां बरकरार रहेगी...

Welcome the new year in this way
इस अंदाज में करे नये साल का स्वागत
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 5:27 PM IST

रायपुरः नया साल 2022 का (New Year 2022) आगमन जल्द ही होने वाला है. 2021 के खत्म होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में खुशियों का नये साल में आगमन (Welcome New Year 2022) हो तो भूल कर भी ऐसी गलती न करें, जो आपको बर्बाद कर सकता है.

आईए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिसको अपनाते हुए अगर आप नये साल की शुरुआत (New year new work ) करेंगे तो घर में खुशियां बरकरार रहेगी...

  • साल के अंतिम दिन यानी कि 31 दिसंबर को घर की सफाई करें. कुछ साज-सज्जा की कोशिश जरूर करें. ताकि आप नए साल में सफाई और सुंदरता के साथ प्रवेश कर पायें.
  • नए साल के आखिरी दिन अपने ईष्‍ट देव को याद करना चाहिए और उनसे प्रार्थना करनी चाहिए कि आगामी साल सुखदायक हो.
  • साल के अंतिम दिन कुछ गरीब और जरूरतमंदों को पुराने कपड़े या खाने-पीने की चीजें दान में दें.
  • साल के अंतिम दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े न पहने.
  • भगवान श्री गणेश के प्रतिरूप हाथी को हरा चारा खिलाने से बड़ी-बड़ी परेशानियां इसी पुराने साल में पीछे छूट जायेंगी. साथ ही मंदिर जाकर श्रीगणेश से परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करे इससे आपकी कई सालों से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा.
  • रोज सुबह स्नान करने के बाद एक थाली ले और उस पर चन्दन से "ॐ गं गणपतेय नम:" मंत्र लिखे इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखे और भगवान श्री गणेश को भोग लगायें.
  • सुबह जल्दी उठ कर स्नान करले उसके बाद भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 ढेली या 21 छोटे-छोटे टुकड़े श्रीगणेश को अर्पण करे साथ ही दूर्वा भी चढायें इससे आने वाला समय मंगलमय होता है.
  • नारियल को भगवान श्रीगणेश के तुल्य माना गया है. इसलिए 7 नारियल की मालाएं बनाये और श्रीगणेश के मंदिर में जाकर चढ़ाये, इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
  • भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जनेऊ का अर्पण करने से भगवान श्रीगणेश प्रसन्न होते है. साथ ही सिन्दूर से श्रृंगार करे और मोदक का भोग लगायें.
  • सुबह जल्दी उठने के बाद स्नान करे और भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगायें और पूजा के बाद घी और गुड़ का सेवन करें.
  • नियमित रूप से भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से भी घर परिवार की सभी समस्याएं दूर होती हैं, साथ ही श्री गणेश अथर्वशीर्ष का भी पाठ करें.
  • भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जरूरतमंद को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करने से भाग्य का उदय होता है और पुराने पापों का असर खत्म होता है.

रायपुरः नया साल 2022 का (New Year 2022) आगमन जल्द ही होने वाला है. 2021 के खत्म होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में खुशियों का नये साल में आगमन (Welcome New Year 2022) हो तो भूल कर भी ऐसी गलती न करें, जो आपको बर्बाद कर सकता है.

आईए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिसको अपनाते हुए अगर आप नये साल की शुरुआत (New year new work ) करेंगे तो घर में खुशियां बरकरार रहेगी...

  • साल के अंतिम दिन यानी कि 31 दिसंबर को घर की सफाई करें. कुछ साज-सज्जा की कोशिश जरूर करें. ताकि आप नए साल में सफाई और सुंदरता के साथ प्रवेश कर पायें.
  • नए साल के आखिरी दिन अपने ईष्‍ट देव को याद करना चाहिए और उनसे प्रार्थना करनी चाहिए कि आगामी साल सुखदायक हो.
  • साल के अंतिम दिन कुछ गरीब और जरूरतमंदों को पुराने कपड़े या खाने-पीने की चीजें दान में दें.
  • साल के अंतिम दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े न पहने.
  • भगवान श्री गणेश के प्रतिरूप हाथी को हरा चारा खिलाने से बड़ी-बड़ी परेशानियां इसी पुराने साल में पीछे छूट जायेंगी. साथ ही मंदिर जाकर श्रीगणेश से परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करे इससे आपकी कई सालों से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा.
  • रोज सुबह स्नान करने के बाद एक थाली ले और उस पर चन्दन से "ॐ गं गणपतेय नम:" मंत्र लिखे इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखे और भगवान श्री गणेश को भोग लगायें.
  • सुबह जल्दी उठ कर स्नान करले उसके बाद भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 ढेली या 21 छोटे-छोटे टुकड़े श्रीगणेश को अर्पण करे साथ ही दूर्वा भी चढायें इससे आने वाला समय मंगलमय होता है.
  • नारियल को भगवान श्रीगणेश के तुल्य माना गया है. इसलिए 7 नारियल की मालाएं बनाये और श्रीगणेश के मंदिर में जाकर चढ़ाये, इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
  • भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जनेऊ का अर्पण करने से भगवान श्रीगणेश प्रसन्न होते है. साथ ही सिन्दूर से श्रृंगार करे और मोदक का भोग लगायें.
  • सुबह जल्दी उठने के बाद स्नान करे और भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगायें और पूजा के बाद घी और गुड़ का सेवन करें.
  • नियमित रूप से भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से भी घर परिवार की सभी समस्याएं दूर होती हैं, साथ ही श्री गणेश अथर्वशीर्ष का भी पाठ करें.
  • भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जरूरतमंद को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करने से भाग्य का उदय होता है और पुराने पापों का असर खत्म होता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.