रायपुर: तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. रायपुर एम्स ने तिल्दा ब्लॉक के सुंघेरा ग्राम में महाराष्ट्र से लौटे मजदूर की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. जिसके बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है.
मजदूरों सूंघेरा के स्कूल में परिवार सहित क्वॉरेंटाइन किया गया था. उनके परिवार वालों का भी कोरोना टेस्ट सैंपल रायपुर एम्स जांच के लिए भेज दिया गया है. मजदूर की उम्र 20 साल है.
तिल्दा में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
बुधवार देर रात तिल्दा बीएमओ ने पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. जिसके बाद मजदूर को रायपुर माना कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया.
महाराष्ट्र से लौटा था मजदूर
तिल्दा में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला केस है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति महाराष्ट्र के पंढरपुर से 31 मई को अपने भाई और भाभी के साथ गांव लौटा था. मरीज को सूंघेरा के स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रखा गया गया था. इस दौरान उसका टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा
सुरक्षा के दृष्टि से गांव के सरपंच ने बाहर से आए हुए लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा है. मरीज महाराष्ट्र से आकर गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था.