ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर में राखी के एक दिन पहले चली गोली, सुरक्षा पर उठे सवाल

रायपुर में अभनपुर थाना क्षेत्र के मानिकचौरी गांव के पास बाइक सवार का कार चालक से ओवरटेक को लेकर हुए विवाद हो गया. जिसके बाद कार चालक आरोपी ने बाइक चालक युवक की जांघ में गोली मार दी और मौके से आरोपी फरार हो गया.

Shot fired in capital Raipur
राजधानी रायपुर में चली गोली
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई है. घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसदा की है. बताया जा रहा है कि मानिकचौरी गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों का कार चालक से कट मारने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया. जिसका बाइक सवार युवक ने पीछा कर हसदा गांव के पास रोक लिया. इसके बाद कार चालक ने लाइसेंसी पिस्टल से बाइक चालक निखिल साहू की जांघ में गोली मार दी और आरोपी फरार हो गया.

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा : राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में राखी के एक दिन पहले एक युवक को गोली मार दी गई. ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद कार चालक आरोपी ने बाइक चालक युवक की जांघ में गोली मारी और आरोपी फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर डूमर तराई के पास धर दबोचा है. वहीं उसके कब्जे से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल और कार को जप्त कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:


4 दिन पहले भी चली थी गोली : राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले यानी 6 अगस्त को देसी कट्टे से गोली चलने का मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक का हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया था. 4 दिन बाद आज फिर राजधानी में गोली कांड होने से हड़कंप मच गया है. राखी के एक दिन पहले गोली चलने से रायपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

क्या कहते हैं अफसर: इस मामले को लेकर रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि "ओवरटेक करने के विवाद पर आरोपी ने निखिल साहू की जांघ पर गोली चला दी. घायल अभनपुर में इलाजरत है और खतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा है. आरोपी मूलतः उड़ीसा का रहने वाला है और एक निजी न्यूज़ चैनल में काम करता है."

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई है. घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसदा की है. बताया जा रहा है कि मानिकचौरी गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों का कार चालक से कट मारने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया. जिसका बाइक सवार युवक ने पीछा कर हसदा गांव के पास रोक लिया. इसके बाद कार चालक ने लाइसेंसी पिस्टल से बाइक चालक निखिल साहू की जांघ में गोली मार दी और आरोपी फरार हो गया.

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा : राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में राखी के एक दिन पहले एक युवक को गोली मार दी गई. ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद कार चालक आरोपी ने बाइक चालक युवक की जांघ में गोली मारी और आरोपी फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर डूमर तराई के पास धर दबोचा है. वहीं उसके कब्जे से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल और कार को जप्त कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:


4 दिन पहले भी चली थी गोली : राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले यानी 6 अगस्त को देसी कट्टे से गोली चलने का मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक का हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया था. 4 दिन बाद आज फिर राजधानी में गोली कांड होने से हड़कंप मच गया है. राखी के एक दिन पहले गोली चलने से रायपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

क्या कहते हैं अफसर: इस मामले को लेकर रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि "ओवरटेक करने के विवाद पर आरोपी ने निखिल साहू की जांघ पर गोली चला दी. घायल अभनपुर में इलाजरत है और खतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा है. आरोपी मूलतः उड़ीसा का रहने वाला है और एक निजी न्यूज़ चैनल में काम करता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.