रायपुर: राजधानी के दो जगहों पर बुधवार को आग लगने की घटना हुई है. एक इलाके में आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन पेंट के कारखाने में लगी आग को फिलाहल बुझाने की कोशिश जारी है. आग लगने की सूचना राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र स्थित पेंट कंपनी से मिली है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात हैं पुलिस ने बताया है कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें: पेंड्रा: कोयले से लदे ट्रेलर में लगी आग, 30 टन कोयला जलकर खाक
ट्रांसफार्मर फटने से लगी आग
न्यू राजेंद्र नगर स्थित रायपुर विकास प्राधिकरण के पीछे ट्रांसफार्मर फटने से आग लगी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट है. आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद उसमें से तेल निकलने लगा और पास में रखें प्लाईवुड में भी आग लग गया. देखते-देखते आग बेकाबू हो गई और उसमें से काला धुंआ निकलने लगा. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची वहीं आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है.
पढ़ें: गन्ना खेत में लगी भीषण आग, 8 किसानों की फसल जलकर खाक
पेंट फैक्ट्री में लगी थी आग
बता दें अप्रैल महीने में भी खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई थी. दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की थी. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया था. फैक्ट्री में लगी इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई थी.