रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय इंद्रावती भवन के सामने पार्क की गई कार में अचानकर आग लग गई. घटना के वक्त ज्वाइंट रजिस्ट्रार कार में ही सवार थीं. इस घटना से पूरे इंद्रावती भवन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 'यह कार कोऑपरेटिव सोसाइटी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार की है. हादसे के वक्त ज्वाइंट रजिस्ट्रार कार में ही सवार थीं, लेकिन उनको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है'.
दंतेवाड़ा के किरंदुल बाजार में आग
बता दें 14 मई को दंतेवाड़ा के किरंदुल में देर रात लगभग 3 बजे मेन मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस आगजनी में एक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज जारी है. वहीं सात दुकानें भी जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है. पटवारी ने पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा राशि देने की बात कही गई थी. वहीं शुक्रवार को हुई अचानक इस घटना से लोग एक बार फिर सहम गए है.
पढ़ें : रायपुर: सिलतरा के जुरावर इस्पात में लगी आग, 2 लोग झुलसे
जुरावर इस्पात में आग
वहीं 12 मई को भी राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के जुरावर इस्पात में आग लगने से 2 लोग झुलस गए थे. जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा फेस टू में ब्लास्ट फर्नेस में आग लगी थी.
रायगढ़ पेपर मिल हादसा
इसके आलावा रायगढ़ की पेपर मिल में हादसा हुआ था. वहां गैस रिसाव से 7 मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई थी. 3 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही थी. इस हादसे के बाद से मिल सील कर दी गई है. इसके साथ ही संचालक और ऑपरेटर पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी.