रायपुर: राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में बने निजी होटल में भीषण आग लग लगी. देखते ही देखते आग फैल गई. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबु पाया.
बता दें लॉकडाउन की वजह से होटल 2 महीने से बंद था. आग लगने के समय होटल में मैनेजर और होटल के कुछ कर्मचारी मौजूद थे. आग लगते ही होटल मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग को बुझा लिया गया है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.लॉकडाउन के वजह से 2 महीने से सारी दुकानें बंद थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
पढ़े:रायपुर: टाटीबंध में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड सुपरिटेंडेंट मोइनुद्दीन अशर्फी ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन के बगल में बनी निजी होटल में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया. आग पर काबू पा लिया गया है जिस समय आग लगी थी उस समय कुछ सिलेंडर अंदर रखे हुए थे. पर फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंच कर तुरंत सारे सिलेंडरों को बाहर निकाला लिया है.
आग लगने कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि राजधानी रायपुर में गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगने की घटना सामने आती रहती है, जिसे लेकर प्रशासन मुस्तैद है.