रायपुर: भनपुरी में एक वायर फैक्ट्री में सोमवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कपड़े में रखे जाने वाली फिनाइल गोली बनाने का काम किया जाता था. आग लगने की सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
कोरबाः ग्रामीणों की लापरवाही से जंगल में लग रही आग !
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण
खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी में वायर फैक्ट्री में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना खमतराई पुलिस को दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल की 3 गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
![fire broke out in phenyl factory in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-04-aag-bhanpuri-rtu-7208443_22032021191018_2203f_1616420418_90.jpg)