ETV Bharat / state

कुल्लू: कर्फ्यू पास का मिस यूज करना पड़ा भारी, छत्तीसगढ़ के युवक पर FIR दर्ज - FIR on chhattisgarh man in kullu

कर्फ्यू पास लेकर हरियाणा से नग्गर पहुंचे छत्तीसगढ़ के एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी को अब क्वॉरेंटाइन किया गया है. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

police office
पुलिस ऑफिस
author img

By

Published : May 14, 2020, 3:09 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. बिना इजाजत के बाहरी राज्यों से किसी भी व्यक्ति को प्रदेश में प्रवेश की इजाजत नहीं है. सरकार ने दूसरे राज्यों के साथ लगी हिमाचल की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया है.

वहीं, कर्फ्यू पास लेकर हरियाणा से नग्गर पहुंचे छत्तीसगढ़ के एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी को अब क्वॉरेंटाइन किया गया है. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को अभिषेक ठाकुर (निवासी छत्तीसगढ़) हरियाणा से कुल्लू तक कर्फ्यू पास लेकर जब बजौरा चेक पोस्ट पहुंचा तो वहां उससे पूछताछ हुई. उसने बताया कि वह दिल्ली में एक अखबार का पत्रकार है. उसने कहा कि वे नग्गर में कहीं किराये के मकान में रहता है.

घूमने आया था युवक

पुलिस टीम ने स्थानीय पंचायत प्रधान को फोन कर उसे क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए. व्यक्ति को रात को नग्गर स्कूल में ठहराया गया. बुधवार सुबह पता चला कि यह व्यक्ति नग्गर में कहीं भी किराये पर नहीं रहता बल्कि यह घूमने आया हुआ था. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और स्थानीय पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मामला दर्ज कर किया गया क्वॉरेंटाइन

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. बिना इजाजत के बाहरी राज्यों से किसी भी व्यक्ति को प्रदेश में प्रवेश की इजाजत नहीं है. सरकार ने दूसरे राज्यों के साथ लगी हिमाचल की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया है.

वहीं, कर्फ्यू पास लेकर हरियाणा से नग्गर पहुंचे छत्तीसगढ़ के एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी को अब क्वॉरेंटाइन किया गया है. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को अभिषेक ठाकुर (निवासी छत्तीसगढ़) हरियाणा से कुल्लू तक कर्फ्यू पास लेकर जब बजौरा चेक पोस्ट पहुंचा तो वहां उससे पूछताछ हुई. उसने बताया कि वह दिल्ली में एक अखबार का पत्रकार है. उसने कहा कि वे नग्गर में कहीं किराये के मकान में रहता है.

घूमने आया था युवक

पुलिस टीम ने स्थानीय पंचायत प्रधान को फोन कर उसे क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए. व्यक्ति को रात को नग्गर स्कूल में ठहराया गया. बुधवार सुबह पता चला कि यह व्यक्ति नग्गर में कहीं भी किराये पर नहीं रहता बल्कि यह घूमने आया हुआ था. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और स्थानीय पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मामला दर्ज कर किया गया क्वॉरेंटाइन

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.