रायपुर: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित मां दुर्गा क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर जीवन जलछत्री की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या के आरोपियों की भीड़ ने जमकर पीटाई कर दी. जिसमें से एक आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुरानी बस्ती थाने में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा का अपराध दर्ज किया गया है.
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 12 मार्च गुरुवार के दिन शाम के लगभग 6 बजे भाठागांव स्थित मां दुर्गा क्लीनिक में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर जीवन जलछत्री को चार युवकों दीपक विश्वकर्मा, योगेश यादव, संजय ध्रुव और अरुण ध्रुव ने चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया था. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय डॉक्टर जीवन जलछत्री की मौत हो गई थी.
बताया जा रहा है, आरोपी अरुण का पिछले साल डॉक्टर से विवाद हुआ था और उसने होली में डॉक्टर को मारने का प्लान बनाया था. इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर उसने डॉक्टर पर हमला कर दिया. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के साथ भी मारपीट की थी, इन आरोपियों में से एक आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसी मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.