रायपुर: निकाय एक्ट में बदलाव को लेकर मंत्रियों के कमिटी की बैठक होगी. यह मीटिंग अब से कुछ देर बाद रायपुर में होगी. जिसमें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और विधि मंत्री मोहम्मद अकबर मौजूद रहेंगे और निकाय एक्ट में बदलाव को लेकर मंथन करेंगे.
कमिटी के सदस्य रविंद्र चौबे ने कहा, 'आज निकाय एक्ट में बदलाव को लेकर पूरी रूपरेखा तय कर ली जाएगी.'
मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के राज्यपाल अनुसुइया उइके से निकाय एक्ट को लेकर हुई चर्चा पर कहा, 'भाजपा चाहे जो भी चर्चा करे, कांग्रेस सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए एक्ट में बदलाव की तैयारी कर रही है. नगरीय निकाय चुनाव किस तरह से होगा इस पर फैसला लिया जाएगा .
15 अक्टूबर का दिन नगरी निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को इस बात का इशारा कर दिया था कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पार्षदों द्वारा मेयर का चुनाव किया जा सकता है. मंगलवार को इस पर मुहर लग सकती है.