रायपुर : छत्तीसगढ़ के तमाम सिनेमाघरों में 21 फरवरी को फिल्म 'तोर मोर यारी' रिलीज होने वाली है. फिल्म 'तोर मोर यारी' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. यह फिल्म दोस्तों की दोस्ती पर आधारित है. प्रोड्यूसर ने फिल्म के सभी कलाकारों, कहानी और फिल्म के उद्देश्य को ETV भारत से शेयर किया.
ETV भारत से मैनेजिंग प्रोड्यूसर शिव शंकर पिल्ले ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि 'छत्तीसगढ़ी फिल्म 'तोर मोर यारी' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर बनाया गया है. इस फिल्म में खलनायक के तौर पर आशीष चंद्र और मनोज दीप कुछ ऐसा प्रपंच रचते हैं कि दोनों दोस्तों के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती है. दोनों एक दूसरे के दुश्मन हो जाते हैं. आखिर में नायक नायिका की समझदारी दोनों को आपस में मिला देती है'.
पढे़:आइफा के राष्ट्रीय संयोजक राजाराम त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा
इस फिल्म में दो दोस्तों की दोस्ती को काफी गहराई से बताया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि 'जब हम एक दूसरे पर विश्वास करते हैं, तो कैसे हम दोस्ती कायम रखते हैं. वह इस फिल्म के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है'.