रायपुर: रायपुर के सिलतरा स्थित गोदावरी के ग्रीन पेट्रो में भीषण आग लगने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. ऑयल टैंकर फटने से भीषण आग लग गई. आसपास के लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना दमकल की टीम को दी. जिसके बाद दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने की कोशिश अभी की जा रही हैदमकल की गाड़ियों के साथ-साथ उरला पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
पढ़ें: कवर्धा: कांग्रेस नेता की गाड़ी को बदमाशों ने किया आग के हवाले
ऑयल टैंकर फटने से आग
उरला पुलिस ने बताया कि सिलतरा स्थित गोदावरी के ग्रीन पेट्रो कंपनी में ऑयल टैंकर फटने से आग लग गई. जिस वक्त आग लगी, फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. इसीलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू करने की कोशिश करने लगे.