ETV Bharat / state

Fengshui Tips: नये साल पर घर ले आएं लाफिंग बुद्धा और मुख्य दरवाजे के सामने रख दें, हो जाएंगे मालामाल...

भारतीय वास्तु की तरह चीनी वास्तु फेंगशुई का भी बड़ा महत्व है. मुख्यतः सकारात्मकता बढ़ाने के लिए लोग फेंगशुई प्रतीकों का प्रयोग करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इन फेंगशुई प्रतीकों को घर या कार्यस्थल पर रखने से विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है. जीवन में समृद्धि, खुशहाली और तरक्की की प्राप्ति होती है. लेकिन इन फेंगशुई प्रतीकों में भी लाफिंग बुद्धा (laughing buddha) का महत्व सबसे ज्यादा है. तो आइये जानते हैं कि लाफिंग बुद्धा किस तरह से आपके जीवन में खुशियां ला सकता है...

Laughing Buddha Symbol Of Chinese Architecture
चीनी वास्तु शास्त्र का प्रतीक लाफिंग बुद्धा
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 10:39 PM IST

रायपुर : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महात्मा बुद्ध के कई शिष्य थे. उनमें से एक थे जापान के होतेई (laughing buddha). ऐसा कहा जाता है जब होतेई ने ज्ञान प्राप्त किया, तब वे जोर-जोर से हंसने लगे. उसी समय से उन्होंने अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना ही बना लिया था. होतेई का शरीर गोल-मटोल था और पेट निकला हुआ. वे जब भी लोगों के बीच होते तो अपने बड़े से पेट को दिखाकर जोर-जोर से हंसते थे और माहौल को खुशनुमा कर देते थे. चीनी वास्तु में लाफिंग बुद्धा का बहुत ही महत्व माना गया है. लाफिंग बुद्धा धन और खुशहाली का प्रतीक भी होता है. इसीलिए लोग अपने घरों में लाफिंग बुद्धा रखते हैं.

नया साल खुशहाल बनाने को अभी से लोगों की तैयारी शुरू

नया साल 2022 (New Year 2022) आने में अब महज 19 दिन शेष हैं. ऐसे में लोगों ने अभी से ही नया साल सेलीब्रेट करने की योजना बनानी शुरू कर दी है. कोई घूमने की प्लानिंग कर रहा है तो कोई अपने घर की सजावट का. लेकिन इन सबके बीच लोग धन संकट और गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए फेंगशुई टिप्स से लाफिंग बुद्धा अपने घर लाकर जीवन में खुशहाली की चाह कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ लाफिंग बुद्धा की खरीदारी कर घर ले आने मात्र से ही यह संभव हो जाए. इसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि लाफिंग बुद्धा को घर में किस दिशा में रखा जाए. आपकों बता दें कि लाफिंग बुद्धा को हमेशा घर के मुख्य द्वार पर रखा जाना चाहिए तभी यह शुभ फल देता है.

अपने पैसों से खरीदने से नहीं, कोई गिफ्ट करे तो ज्यादा फायदा

लाफिंग बुद्धा लोग ऐसे ही सजावट के तौर पर खरीदकर अपने घर या कार्यस्थल पर लगा लेते हैं, लेकिन अक्सर आपने सुना होगा कि लाफिंग बुद्धा यदि कोई आपको भेंट करे तो ही शुभ होता है. इसको खुद के पैसों से नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता है कि खुद के पैसों से खरीदे गए लाफिंग बुद्धा से कोई लाभ नहीं होता. जब कोई आपको उपहार में लाफिंग बुद्धा देता है तो ही इससे समृद्धि और खुशहाली प्राप्त होती है.

जानें कैसे और कितना लाभदायक है लाफिंग बुद्धा

  • आपके घर में उदासी का माहौल रहता है और आप आर्थिक बोझ तले दबे हैं तो वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसी स्थिति में लाफिंग बुद्धा घर में लाना शुभ माना जाता है.
  • घर में सुख-शांति और धन के संचार के लिए लाफिंग बुद्धा जरूर रखें.
  • लाफिंग बुद्धा का हंसता हुआ चेहरा खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. जबकि उनका मोटा पेट संपन्नता का प्रतीक है.
  • घर में चाहे ऑफिस में या फिर व्यापार स्थल में लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता है. लेकिन हमेशा इसे मुख्य दरवाजे के सामने रखना चाहिए.
  • इसे रखते समय इसका ध्यान रखें कि यह जमीन से कम-से-कम ढाई फीट ऊपर और मेन दरवाजे के सामने हो. मुख्य द्वार के सामने रखे जाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • लाफिंग बुद्धा को भूलकर भी बेडरूम, किचन या फिर खाने की जगह या अन्य जगहों पर न रखें.

रायपुर : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महात्मा बुद्ध के कई शिष्य थे. उनमें से एक थे जापान के होतेई (laughing buddha). ऐसा कहा जाता है जब होतेई ने ज्ञान प्राप्त किया, तब वे जोर-जोर से हंसने लगे. उसी समय से उन्होंने अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना ही बना लिया था. होतेई का शरीर गोल-मटोल था और पेट निकला हुआ. वे जब भी लोगों के बीच होते तो अपने बड़े से पेट को दिखाकर जोर-जोर से हंसते थे और माहौल को खुशनुमा कर देते थे. चीनी वास्तु में लाफिंग बुद्धा का बहुत ही महत्व माना गया है. लाफिंग बुद्धा धन और खुशहाली का प्रतीक भी होता है. इसीलिए लोग अपने घरों में लाफिंग बुद्धा रखते हैं.

नया साल खुशहाल बनाने को अभी से लोगों की तैयारी शुरू

नया साल 2022 (New Year 2022) आने में अब महज 19 दिन शेष हैं. ऐसे में लोगों ने अभी से ही नया साल सेलीब्रेट करने की योजना बनानी शुरू कर दी है. कोई घूमने की प्लानिंग कर रहा है तो कोई अपने घर की सजावट का. लेकिन इन सबके बीच लोग धन संकट और गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए फेंगशुई टिप्स से लाफिंग बुद्धा अपने घर लाकर जीवन में खुशहाली की चाह कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ लाफिंग बुद्धा की खरीदारी कर घर ले आने मात्र से ही यह संभव हो जाए. इसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि लाफिंग बुद्धा को घर में किस दिशा में रखा जाए. आपकों बता दें कि लाफिंग बुद्धा को हमेशा घर के मुख्य द्वार पर रखा जाना चाहिए तभी यह शुभ फल देता है.

अपने पैसों से खरीदने से नहीं, कोई गिफ्ट करे तो ज्यादा फायदा

लाफिंग बुद्धा लोग ऐसे ही सजावट के तौर पर खरीदकर अपने घर या कार्यस्थल पर लगा लेते हैं, लेकिन अक्सर आपने सुना होगा कि लाफिंग बुद्धा यदि कोई आपको भेंट करे तो ही शुभ होता है. इसको खुद के पैसों से नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता है कि खुद के पैसों से खरीदे गए लाफिंग बुद्धा से कोई लाभ नहीं होता. जब कोई आपको उपहार में लाफिंग बुद्धा देता है तो ही इससे समृद्धि और खुशहाली प्राप्त होती है.

जानें कैसे और कितना लाभदायक है लाफिंग बुद्धा

  • आपके घर में उदासी का माहौल रहता है और आप आर्थिक बोझ तले दबे हैं तो वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसी स्थिति में लाफिंग बुद्धा घर में लाना शुभ माना जाता है.
  • घर में सुख-शांति और धन के संचार के लिए लाफिंग बुद्धा जरूर रखें.
  • लाफिंग बुद्धा का हंसता हुआ चेहरा खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. जबकि उनका मोटा पेट संपन्नता का प्रतीक है.
  • घर में चाहे ऑफिस में या फिर व्यापार स्थल में लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता है. लेकिन हमेशा इसे मुख्य दरवाजे के सामने रखना चाहिए.
  • इसे रखते समय इसका ध्यान रखें कि यह जमीन से कम-से-कम ढाई फीट ऊपर और मेन दरवाजे के सामने हो. मुख्य द्वार के सामने रखे जाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • लाफिंग बुद्धा को भूलकर भी बेडरूम, किचन या फिर खाने की जगह या अन्य जगहों पर न रखें.
Last Updated : Dec 12, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.