रायपुर : फरवरी महीने में ग्रहों का बड़ा बदलाव होने वाला है. जिसमें सूर्य शनि की युति होने जा रही है. बुध और शुक्र भी गोचर करने वाले हैं. इस महीने में मेष सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा. फरवरी का महीना विभिन्न राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आइये जानते हैं, ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से.
मेष राशि : जातकों के लिए फरवरी का महीना बढ़िया रहने वाला है. मेष राशि वाले जातकों के अंदर जोश और जुनून की कमी नहीं होगी. कार्यों में अच्छे परिणाम प्राप्त करके सफलता अर्जित करेंगे. दोस्तों से आर्थिक सहायता मिलने के योग बन रहे हैं. दोस्तों की मदद की जरूरत हो तो नि:संकोच उनसे कहें वह आपकी मदद करेंगे. महीने के उत्तरार्ध में आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा, क्योंकि आपके व्यवहार में बदलाव आएंगे. यह आपके जीवन को प्रभावित करेंगे.
वृषभ राशि : जातकों के लिए फरवरी का महीना मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा. लंबी यात्राएं हो सकती है. आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा. आप चुनौतियों से लड़ कर आगे बढ़ना पसंद करेंगे. जीवन में आपको सफलता प्राप्त होगी. सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस महीने अपना घर बनाने के संबंध में कोई बड़ा निर्णय लेंगे. आपके परिवार वालों को बहुत खुशी होगी. व्यवहार में चिड़चिड़ापन और गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. महीने के मध्य में पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी.
मिथुन राशि : जातक को इस महीने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. भाग्य के प्रभाव से आपको कार्य में सफलता मिलेगी. फरवरी महीने में आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटनाएं भी घट सकती है. इस माह आय में वृद्धि हो सकती है. कारोबार में सफलता प्राप्त हो सकती है. दांपत्य जीवन में छोटी मोटी तकरार आ सकती है. परिवार वालों की तबीयत का ख्याल रखना होगा. जो लोग समाज के क्षेत्र में आगे हैं, उन्हें मान सम्मान प्राप्त होगा.
कर्क राशि:जातकों के लिए फरवरी का महीना कई ऐसे अवसर लेकर आ रहा है, जब आपको स्वयं को परखने की आवश्यकता पड़ेगी. इस महीने सफलता मिलने के योग बनेंगे. उत्तरार्ध में धन की हानि के योग बनेंगे. इसलिए आपको सावधानी के साथ अपने धन का इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ ही अपनी सेहत का ख्याल भी रखना होगा. बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. दांपत्य जीवन का भी ख्याल रखना होगा.
सिंह राशि: जातकों के लिए फरवरी का महीना शुभ रहने वाला है. अगर बैंक लोन में कोई परेशानी आ रही है, तो इस अवधि में इस तरह की दिक्कत समाप्त हो सकती है, क्योंकि यह आपका सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है. छोटे भाई बहनों से आपके संबंध महीने के शुरुआत में बिगड़ सकते हैं. इस महीने अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आपके बीच का रिश्ता और भी गहरा होगा.
कन्या राशि: जातकों के लिए फरवरी का महीना मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा. इस महीने सबसे ज्यादा ध्यान अपने स्वास्थ्य पर देना होगा. यात्राएं भी करनी पड़ सकती है, और यह यात्रा आपके लिए लाभदायक साबित होगी. कार्यक्षेत्र हो या पढ़ाई आपको सभी जगह अपनी बुद्धि का लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. मेहनत और लगन से फल की प्राप्ति होगी.
तुला राशि : इस महीने आपको सुख प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. लोगों के सामने आपकी एक अलग पहचान बनेगी, जो आपको भी बहुत पसंद आएगी. अपने मित्रों से खूब जमेगी और उनकी वजह से आपको कई कामों में सफलता मिल पाएगी. मित्र हर काम में आपकी मदद करेंगे. एक अच्छे साथी का रोल अदा करेंगे. बाकी सभी मामलों में आप की स्थिति पहले की तरह सामान्य ही रहने वाली है.
वृश्चिक राशि: नौकरी या व्यापार के मामलों में दोस्तों और रिश्तेदारों से चर्चा बढ़ेगी. इस महीने जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. पारिवारिक जीवन में समय देंगे. घर गृहस्थी में सब ठीक चलता रहेगा. परिवार के सदस्यों का सपोर्ट मिलेगा. तीसरे सप्ताह में सकारात्मक बदलाव आएंगे. इस महीने आपको निवेश के क्षेत्र में सावधान रहना होगा. गलत संगति से दूर रहना होगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी सोच समझकर फैसले लेने होंगे.
धनु राशि : यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस महीने आपको इंटरव्यू के सिलसिले में कई जगह जाना पड़ सकता है. आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि फरवरी का महीना आप से मेहनत कराकर आपको अच्छा फल देने वाला है. इस महीने आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या से भी जूझना पड़ सकता है. अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें.
मकर राशि: इस महीने की शुरुआत में बुध का गोचर आपकी ही राशि में होगा. यह स्थिति आपकी चुनौतियों को और बढ़ाने वाली होगी. आपकी बुद्धि किसी एक काम को लेकर बार बार आपको सोचने पर मजबूर करेगी. आप उलझनों से घिरे रहेंगे, लेकिन परेशानियों में आपका साथ आपके मित्र निभाएंगे. निवेश में पुराना फंसा हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है.
कुंभ राशि : इस महीने आपकी राशि में सूर्य और शनि की युति बनने जा रही है. जिससे आपको हर फैसला बहुत सोच समझ कर लेना होगा. क्योंकि आपके खर्चों में वृद्धि होने के योग बनेंगे. आपको इस महीने सबसे ज्यादा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मानसिक तनाव से दूर रहने की कोशिश करनी है. आपके दोस्तों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे. जॉब या घर बदलना चाह रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी.
मीन राशि : मध्य में शुक्र आपकी राशि में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से यह महीना आपके लिए बहुत अच्छे परिणाम प्रदान करने वाला साबित होगा. इस समय आपकी आर्थिक उन्नति बहुत तेजी से होगी. आपके संपर्क अनेक लोगों से बनेंगे, जो आपके काम में आपकी मदद करेंगे. आपकी आमदनी और तेजी से बढ़ेगी. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है.
february horoscope 2023: फरवरी महीने में चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य - February Rashifal 2023
Luckiest Zodiac Signs of February 2023: साल 2023 का दूसरा महीना यानी फरवरी शुरू हो गया है. ज्योतिषविदों के मुताबिक फरवरी का यह महीना कई राशि वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है. धन, कारोबार, सेहत और घर में सुख शांति के मामले में कई लोगों को अच्छे फल प्राप्त होंगे.
रायपुर : फरवरी महीने में ग्रहों का बड़ा बदलाव होने वाला है. जिसमें सूर्य शनि की युति होने जा रही है. बुध और शुक्र भी गोचर करने वाले हैं. इस महीने में मेष सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा. फरवरी का महीना विभिन्न राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आइये जानते हैं, ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से.
मेष राशि : जातकों के लिए फरवरी का महीना बढ़िया रहने वाला है. मेष राशि वाले जातकों के अंदर जोश और जुनून की कमी नहीं होगी. कार्यों में अच्छे परिणाम प्राप्त करके सफलता अर्जित करेंगे. दोस्तों से आर्थिक सहायता मिलने के योग बन रहे हैं. दोस्तों की मदद की जरूरत हो तो नि:संकोच उनसे कहें वह आपकी मदद करेंगे. महीने के उत्तरार्ध में आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा, क्योंकि आपके व्यवहार में बदलाव आएंगे. यह आपके जीवन को प्रभावित करेंगे.
वृषभ राशि : जातकों के लिए फरवरी का महीना मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा. लंबी यात्राएं हो सकती है. आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा. आप चुनौतियों से लड़ कर आगे बढ़ना पसंद करेंगे. जीवन में आपको सफलता प्राप्त होगी. सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस महीने अपना घर बनाने के संबंध में कोई बड़ा निर्णय लेंगे. आपके परिवार वालों को बहुत खुशी होगी. व्यवहार में चिड़चिड़ापन और गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. महीने के मध्य में पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी.
मिथुन राशि : जातक को इस महीने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. भाग्य के प्रभाव से आपको कार्य में सफलता मिलेगी. फरवरी महीने में आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटनाएं भी घट सकती है. इस माह आय में वृद्धि हो सकती है. कारोबार में सफलता प्राप्त हो सकती है. दांपत्य जीवन में छोटी मोटी तकरार आ सकती है. परिवार वालों की तबीयत का ख्याल रखना होगा. जो लोग समाज के क्षेत्र में आगे हैं, उन्हें मान सम्मान प्राप्त होगा.
कर्क राशि:जातकों के लिए फरवरी का महीना कई ऐसे अवसर लेकर आ रहा है, जब आपको स्वयं को परखने की आवश्यकता पड़ेगी. इस महीने सफलता मिलने के योग बनेंगे. उत्तरार्ध में धन की हानि के योग बनेंगे. इसलिए आपको सावधानी के साथ अपने धन का इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ ही अपनी सेहत का ख्याल भी रखना होगा. बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. दांपत्य जीवन का भी ख्याल रखना होगा.
सिंह राशि: जातकों के लिए फरवरी का महीना शुभ रहने वाला है. अगर बैंक लोन में कोई परेशानी आ रही है, तो इस अवधि में इस तरह की दिक्कत समाप्त हो सकती है, क्योंकि यह आपका सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है. छोटे भाई बहनों से आपके संबंध महीने के शुरुआत में बिगड़ सकते हैं. इस महीने अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आपके बीच का रिश्ता और भी गहरा होगा.
कन्या राशि: जातकों के लिए फरवरी का महीना मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा. इस महीने सबसे ज्यादा ध्यान अपने स्वास्थ्य पर देना होगा. यात्राएं भी करनी पड़ सकती है, और यह यात्रा आपके लिए लाभदायक साबित होगी. कार्यक्षेत्र हो या पढ़ाई आपको सभी जगह अपनी बुद्धि का लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. मेहनत और लगन से फल की प्राप्ति होगी.
तुला राशि : इस महीने आपको सुख प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. लोगों के सामने आपकी एक अलग पहचान बनेगी, जो आपको भी बहुत पसंद आएगी. अपने मित्रों से खूब जमेगी और उनकी वजह से आपको कई कामों में सफलता मिल पाएगी. मित्र हर काम में आपकी मदद करेंगे. एक अच्छे साथी का रोल अदा करेंगे. बाकी सभी मामलों में आप की स्थिति पहले की तरह सामान्य ही रहने वाली है.
वृश्चिक राशि: नौकरी या व्यापार के मामलों में दोस्तों और रिश्तेदारों से चर्चा बढ़ेगी. इस महीने जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. पारिवारिक जीवन में समय देंगे. घर गृहस्थी में सब ठीक चलता रहेगा. परिवार के सदस्यों का सपोर्ट मिलेगा. तीसरे सप्ताह में सकारात्मक बदलाव आएंगे. इस महीने आपको निवेश के क्षेत्र में सावधान रहना होगा. गलत संगति से दूर रहना होगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी सोच समझकर फैसले लेने होंगे.
धनु राशि : यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस महीने आपको इंटरव्यू के सिलसिले में कई जगह जाना पड़ सकता है. आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि फरवरी का महीना आप से मेहनत कराकर आपको अच्छा फल देने वाला है. इस महीने आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या से भी जूझना पड़ सकता है. अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें.
मकर राशि: इस महीने की शुरुआत में बुध का गोचर आपकी ही राशि में होगा. यह स्थिति आपकी चुनौतियों को और बढ़ाने वाली होगी. आपकी बुद्धि किसी एक काम को लेकर बार बार आपको सोचने पर मजबूर करेगी. आप उलझनों से घिरे रहेंगे, लेकिन परेशानियों में आपका साथ आपके मित्र निभाएंगे. निवेश में पुराना फंसा हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है.
कुंभ राशि : इस महीने आपकी राशि में सूर्य और शनि की युति बनने जा रही है. जिससे आपको हर फैसला बहुत सोच समझ कर लेना होगा. क्योंकि आपके खर्चों में वृद्धि होने के योग बनेंगे. आपको इस महीने सबसे ज्यादा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मानसिक तनाव से दूर रहने की कोशिश करनी है. आपके दोस्तों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे. जॉब या घर बदलना चाह रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी.
मीन राशि : मध्य में शुक्र आपकी राशि में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से यह महीना आपके लिए बहुत अच्छे परिणाम प्रदान करने वाला साबित होगा. इस समय आपकी आर्थिक उन्नति बहुत तेजी से होगी. आपके संपर्क अनेक लोगों से बनेंगे, जो आपके काम में आपकी मदद करेंगे. आपकी आमदनी और तेजी से बढ़ेगी. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है.