ETV Bharat / state

third wave of corona in chhattisgarh : अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में एक हजार से ज्यादा केस - Omicron variant threat

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो चली है. यहां 10 दिनों के अंदर कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट ( biggest corona blast in chhattisgarh) हुआ है. मंगलवार को कुल 1058 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान (more than thousand cases of covid came) हुई है. तीन लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का (fear of third wave of corona in chhattisgarh) अंदेशा बढ़ गया है

third wave of corona in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 11:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महज 10 दिनों के अंदर कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट ( biggest corona blast in chhattisgarh) हुआ है. मंगलवार को कुल 1058 लोग कोरोना (more than thousand cases of covid came) संक्रमित पाए गए हैं. करीब एक हफ्ते के अंदर कोरोना केसों में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. रायपुर में सबसे ज्यादा 343 कोरोना मरीज मिले हैं. इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से प्रदेश में कोविड 19 के तीसरे लहर की आशंका (third wave of corona in chhattisgarh) जताई जा रही है. कोरोना लगातार तेजी से फैल रहा है. गनीमत है कि प्रदेश में अब तक ओमीक्रोन का एक भी केस नहीं आया है. लेकिन ओमीक्रोन वैरिएंट का खतरा (Omicron variant threat) बढ़ गया है.

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2977 हो गई है. मंगलवार को 35 हज़ार 705 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 1058 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 3 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. इन मौतों में बिलासपुर में 2 और रायगढ़ में 1 मरीज की मौत शामिल है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 2.97% है

इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस

  • रायपुर में 343 केस
  • बिलासपुर में 159 केस
  • रायगढ़ में 141 केस
  • दुर्ग में 89 केस
  • सुकमा में 46 केस
  • कोरबा में 73 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं. पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित मरीज मिले हैं

रायपुर में कोरोना पॉजिटिविटी दर 6.82 फीसदी तक पहुंची

सिर्फ रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में आज 5 हज़ार 30 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 343 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रायपुर में पॉजिटिविटी दर 6.82% है. राज्य सरकार ने आज कलेक्टर और एसपी को आदेश दिया है कि जिन जिलों में 4% से ज्यादा पॉजिटिविटी दर है. वहां नाईट कर्फ्यू लगाया जाए. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. जल्दी रायपुर में भी इसको लेकर आदेश जारी हो सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

तारीख संक्रमित मरीज
26 दिसंबर 46
27 दिसंबर 49
28 दिसंबर 69
29 दिसंबर 106
30 दिसंबर 150
31 दिसंबर 190
1 जनवरी 279
2 जनवरी 290
3 जनवरी 698
4 जनवरी 1058

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महज 10 दिनों के अंदर कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट ( biggest corona blast in chhattisgarh) हुआ है. मंगलवार को कुल 1058 लोग कोरोना (more than thousand cases of covid came) संक्रमित पाए गए हैं. करीब एक हफ्ते के अंदर कोरोना केसों में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. रायपुर में सबसे ज्यादा 343 कोरोना मरीज मिले हैं. इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से प्रदेश में कोविड 19 के तीसरे लहर की आशंका (third wave of corona in chhattisgarh) जताई जा रही है. कोरोना लगातार तेजी से फैल रहा है. गनीमत है कि प्रदेश में अब तक ओमीक्रोन का एक भी केस नहीं आया है. लेकिन ओमीक्रोन वैरिएंट का खतरा (Omicron variant threat) बढ़ गया है.

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2977 हो गई है. मंगलवार को 35 हज़ार 705 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 1058 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 3 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. इन मौतों में बिलासपुर में 2 और रायगढ़ में 1 मरीज की मौत शामिल है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 2.97% है

इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस

  • रायपुर में 343 केस
  • बिलासपुर में 159 केस
  • रायगढ़ में 141 केस
  • दुर्ग में 89 केस
  • सुकमा में 46 केस
  • कोरबा में 73 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं. पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित मरीज मिले हैं

रायपुर में कोरोना पॉजिटिविटी दर 6.82 फीसदी तक पहुंची

सिर्फ रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में आज 5 हज़ार 30 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 343 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रायपुर में पॉजिटिविटी दर 6.82% है. राज्य सरकार ने आज कलेक्टर और एसपी को आदेश दिया है कि जिन जिलों में 4% से ज्यादा पॉजिटिविटी दर है. वहां नाईट कर्फ्यू लगाया जाए. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. जल्दी रायपुर में भी इसको लेकर आदेश जारी हो सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

तारीख संक्रमित मरीज
26 दिसंबर 46
27 दिसंबर 49
28 दिसंबर 69
29 दिसंबर 106
30 दिसंबर 150
31 दिसंबर 190
1 जनवरी 279
2 जनवरी 290
3 जनवरी 698
4 जनवरी 1058
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.