ETV Bharat / state

हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को लाया जाएगा रायपुर, जानिए क्या है वजह ? - हरियाणा में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. उसके बाद हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में समीकरण बदल गया है. कांग्रेस को डर है कि यहां कांग्रेस के विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. इसलिए हरियाणा कांग्रेस ने सभी विधायकों को रायपुर लाने का प्लान बनाया है

Haryana congress called all mla go to raipur
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 4:00 PM IST

रायपुर: हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाया जाएगा. हरियाणा में राज्य सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने यह फैसला लिया है. ताकि क्रॉस वोटिंग से बचा जा सके. जानकारी के मुताबिक 30 कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों को रायपुर लाया जा रहा है. नया रायपुर के निजी होटल में विधायकों को ठहराने की तैयारी की गई है. शाम 4.30 बजे हरियाणा के विधायक रायपुर पहुंच सकते हैं

राज्यसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर लग रहा है. इससे बचने के लिए पहले हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. उसके बाद हरियाणा के सभी कांग्रेसी विधायकों को रायपुर लाया जाएगा. पिछली बार हरियाणा में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसलिए इस बार कांग्रेस पहले से अलर्ट मोड पर है.

राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा के नामांकन से समीकरण बदला: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. उसके बाद हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में समीकरण बदल गया है. कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा में जजपा के 10 विधायकों से समर्थन का दावा किया है. उन्हें बीजेपी के साथ-साथ कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलने की संभावना है. राज्यसभा चुनाव में अजय माकन कांग्रेस की तरफ से हरियाणा में उम्मीदवार हैं.

हरियाणा में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. राज्यसभा की 2 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर हरियाणा में क्रॉस वोटिंग का खतरा मंडरा रहा है. जिस वजह से कांग्रेस हरियाणा के अपने विधायकों को रायपुर भेज रही है. मिली जानकारी के अनुसार शाम 4:30 बजे करीब 30 विधायकों और प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का दल रायपुर पहुंचेगा. नया रायपुर के निजी होटल में सभी विधायकों को ठहराया जाएगा.


क्यों कांग्रेस को सता रहा डर?: 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. भाजपा ने कृष्णलाल पवार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अजय माकन को टिकट दिया है. वहीं कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है. हरियाणा में राज्यसभा में जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत है. कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं लेकिन कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर है. क्योंकि कार्तिकेय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे हैं. कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा कांग्रेस के विधायक हैं. इसलिए कांग्रेस को डर सता रहा है.

ये भी पढ़ें: राज्य सभा चुनाव : कांग्रेस के आंतरिक विरोध का फायदा उठाने में जुटी भाजपा

कांग्रेस है सतर्क: रायपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में चर्चा के बाद हरियाणा के विधायकों को रायपुर लाए जाने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया है. रविंद्र चौबे ने कहा है कि हरियाणा में खतरे की कोई बात नहीं है. लेकिन सतर्कता जरूरी है. रविंद्र चौबे ने कहा कि" बहुमत कांग्रेस की होती है लेकिन अमित शाह सरकार बना लेते हैं. इसलिए सतर्कता जरूरी है. छत्तीसगढ़ में राज्यसभा प्रत्याशी की चर्चा पर रविंद्र चौबे ने कहा है कि बंद कमरे में जो चर्चा होती है उस पर कमेंट नहीं किया जाता है. आलाकमान का हर फैसला स्वीकार किया जाता है.

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव में बाहरी को टिकट देने पर बोले चौबे: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों पर कांग्रेस की तरफ से बाहरी प्रत्याशी को उतारे जाने का मुद्दा भी कांग्रेस शिविर में गरमाया रहा. रविंद्र चौबे ने कहा कि इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ के लोगों को नजरअंदाज करने पर कुछ नेताओं ने नाराजगी जताई है. लेकिन फिर सबने केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को मानने की बात कही है.

रायपुर: हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाया जाएगा. हरियाणा में राज्य सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने यह फैसला लिया है. ताकि क्रॉस वोटिंग से बचा जा सके. जानकारी के मुताबिक 30 कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों को रायपुर लाया जा रहा है. नया रायपुर के निजी होटल में विधायकों को ठहराने की तैयारी की गई है. शाम 4.30 बजे हरियाणा के विधायक रायपुर पहुंच सकते हैं

राज्यसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर लग रहा है. इससे बचने के लिए पहले हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. उसके बाद हरियाणा के सभी कांग्रेसी विधायकों को रायपुर लाया जाएगा. पिछली बार हरियाणा में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसलिए इस बार कांग्रेस पहले से अलर्ट मोड पर है.

राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा के नामांकन से समीकरण बदला: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. उसके बाद हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में समीकरण बदल गया है. कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा में जजपा के 10 विधायकों से समर्थन का दावा किया है. उन्हें बीजेपी के साथ-साथ कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलने की संभावना है. राज्यसभा चुनाव में अजय माकन कांग्रेस की तरफ से हरियाणा में उम्मीदवार हैं.

हरियाणा में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. राज्यसभा की 2 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर हरियाणा में क्रॉस वोटिंग का खतरा मंडरा रहा है. जिस वजह से कांग्रेस हरियाणा के अपने विधायकों को रायपुर भेज रही है. मिली जानकारी के अनुसार शाम 4:30 बजे करीब 30 विधायकों और प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का दल रायपुर पहुंचेगा. नया रायपुर के निजी होटल में सभी विधायकों को ठहराया जाएगा.


क्यों कांग्रेस को सता रहा डर?: 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. भाजपा ने कृष्णलाल पवार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अजय माकन को टिकट दिया है. वहीं कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है. हरियाणा में राज्यसभा में जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत है. कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं लेकिन कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर है. क्योंकि कार्तिकेय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे हैं. कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा कांग्रेस के विधायक हैं. इसलिए कांग्रेस को डर सता रहा है.

ये भी पढ़ें: राज्य सभा चुनाव : कांग्रेस के आंतरिक विरोध का फायदा उठाने में जुटी भाजपा

कांग्रेस है सतर्क: रायपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में चर्चा के बाद हरियाणा के विधायकों को रायपुर लाए जाने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया है. रविंद्र चौबे ने कहा है कि हरियाणा में खतरे की कोई बात नहीं है. लेकिन सतर्कता जरूरी है. रविंद्र चौबे ने कहा कि" बहुमत कांग्रेस की होती है लेकिन अमित शाह सरकार बना लेते हैं. इसलिए सतर्कता जरूरी है. छत्तीसगढ़ में राज्यसभा प्रत्याशी की चर्चा पर रविंद्र चौबे ने कहा है कि बंद कमरे में जो चर्चा होती है उस पर कमेंट नहीं किया जाता है. आलाकमान का हर फैसला स्वीकार किया जाता है.

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव में बाहरी को टिकट देने पर बोले चौबे: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों पर कांग्रेस की तरफ से बाहरी प्रत्याशी को उतारे जाने का मुद्दा भी कांग्रेस शिविर में गरमाया रहा. रविंद्र चौबे ने कहा कि इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ के लोगों को नजरअंदाज करने पर कुछ नेताओं ने नाराजगी जताई है. लेकिन फिर सबने केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को मानने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.