रायपुर: बेटियां अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी में अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की मां ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
शहर के सिद्धार्थ नगर के टिकरापारा में रहने वाला आरोपी बेटी के साथ भीख मांगता था. आरोपी को शराब पीने की लत थी. आरोपी ने पिछले 5 महीने में कई बार अपनी बेटी को भी शराब और सिगरेट पिलाई और कई बार दुष्कर्म किया.
पत्नी को छोड़ बेटी के साथ अलग रहता था पिता
बेटी के साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी होने पर मंगलवार रात को होने पर मां ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया. आरोपी ने पत्नी को छोड़ दिया था और अपनी बड़ी बेटी के साथ रहता था. पीड़ित की मां अपने दो बच्चों के साथ अलग रहती थी.
कोतवाली पुलिस ने धारा 376 के तहत आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.