ETV Bharat / state

खुद को डॉन बताने वाला फारूखद्दीन उर्फ हटेला समेत तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - telibandha police station

तेलीबांधा पुलिस ने (telibandha police station) खुद को डॉन बताने वाला फारूखद्दीन उर्फ हटेला (Farooquddin alias Hatela arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हटेला के दो साथियों रियासुद्दीन खान उर्फ राजा और तुषार चौहान को भी गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से तेलीबांधा, वीआईपी रोड, माना इलाके में हुई चोरियों का सामान भी मिला है.

farooquddin-alias-hatela-who-claims-to-be-a-don-was-arrested-by-the-raipur-police
खुद को डॉन बताने वाला फारूखद्दीन उर्फ हटेला समेत तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:52 PM IST

रायपुर: तेलीबांधा पुलिस (telibandha police station) ने खुद को डॉन बताने वाला फारूखद्दीन उर्फ हटेला को गिरफ्तार (Farooquddin alias Hatela arrested) कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हटेला के दो साथियों रियासुद्दीन खान उर्फ राजा और तुषार चौहान को भी गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से तेलीबांधा, वीआईपी रोड, माना इलाके में हुई चोरियों का सामान भी मिला है. शुक्रवार रात को हटेला को एक युवक ने सिलेंडर चोरी करते पकड़ा था. उस दौरान आरोपी युवक को चाकू मारकर उसकी बाइक लूटकर भाग फरार हो गया गया था. अब बदमाश अपने साथियों के साथ सलाखों के पीछे है.

पुलिस की गिरफ्त में हटेला

हटेला पिछले कई महीनों से रायपुर के वीआईपी रोड इलाके के होटल और फार्म हाउस में चोरियां करने का काम रहा था. चोरी का माल बेचकर शराब, गांजे की लत पूरी करता था. आरोपी अपने दोस्तों में इमेज बनाने के लिए इस तरह चोरी, चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देता था. शुक्रवार की रात को इसी तरह हटेला अपने साथी राजा के साथ धरमपुरा के फार्म घुस गया. वहां से सिलेंडर लिया और अपने स्कूटी में ले जाने लगा. इस दौरान फॉर्म हाउस के सुपरवाइजर ने उसे रोकने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.

AMBIKAPUR CRIME: नाबालिग से रेप का आरोपी कर रहा था दूसरी शादी, पुलिस ने बारात से किया गिरफ्तार

सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

तेलीबांधा पुलिस के पास मामला पहुंचते ही देर रात हटेला को गिरफ्ताकर लिया गया. जिसक बाद शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. हटेला को उसके घर से पुलिस ने चोरी की एक्टिवा को भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा भी हुआ कि हटेला ने राजा और तुषार के साथ मिलकर 15 दिन पहले माना के ग्राम टेमरी के घर से वेस्पा स्कूटी चुराई थी.

बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

दो दिन पहले धरमपुरा में एक घर से एक LED TV , वीवो कंपनी का मोबाइल,कैमरा,मिक्सर भी चुराए थे. विधायक कॉलोनी के मकान में घुसकर इन्होंने चार्जिंग में लगा फोन भी पार किया था. 2 जून को सलीम नाम के एक युवक ने हटेला ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. सलीम ने इनकार किया तो इसे भी बदमाश ने चाकू मार दिया था. पुलिस इस केस में भी हटेला की तलाश थी. चोरी का सारा सामान पुलिस की टीम ने इन बदमाशों से बरामद कर लिया है.

रायपुर: तेलीबांधा पुलिस (telibandha police station) ने खुद को डॉन बताने वाला फारूखद्दीन उर्फ हटेला को गिरफ्तार (Farooquddin alias Hatela arrested) कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हटेला के दो साथियों रियासुद्दीन खान उर्फ राजा और तुषार चौहान को भी गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से तेलीबांधा, वीआईपी रोड, माना इलाके में हुई चोरियों का सामान भी मिला है. शुक्रवार रात को हटेला को एक युवक ने सिलेंडर चोरी करते पकड़ा था. उस दौरान आरोपी युवक को चाकू मारकर उसकी बाइक लूटकर भाग फरार हो गया गया था. अब बदमाश अपने साथियों के साथ सलाखों के पीछे है.

पुलिस की गिरफ्त में हटेला

हटेला पिछले कई महीनों से रायपुर के वीआईपी रोड इलाके के होटल और फार्म हाउस में चोरियां करने का काम रहा था. चोरी का माल बेचकर शराब, गांजे की लत पूरी करता था. आरोपी अपने दोस्तों में इमेज बनाने के लिए इस तरह चोरी, चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देता था. शुक्रवार की रात को इसी तरह हटेला अपने साथी राजा के साथ धरमपुरा के फार्म घुस गया. वहां से सिलेंडर लिया और अपने स्कूटी में ले जाने लगा. इस दौरान फॉर्म हाउस के सुपरवाइजर ने उसे रोकने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.

AMBIKAPUR CRIME: नाबालिग से रेप का आरोपी कर रहा था दूसरी शादी, पुलिस ने बारात से किया गिरफ्तार

सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

तेलीबांधा पुलिस के पास मामला पहुंचते ही देर रात हटेला को गिरफ्ताकर लिया गया. जिसक बाद शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. हटेला को उसके घर से पुलिस ने चोरी की एक्टिवा को भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा भी हुआ कि हटेला ने राजा और तुषार के साथ मिलकर 15 दिन पहले माना के ग्राम टेमरी के घर से वेस्पा स्कूटी चुराई थी.

बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

दो दिन पहले धरमपुरा में एक घर से एक LED TV , वीवो कंपनी का मोबाइल,कैमरा,मिक्सर भी चुराए थे. विधायक कॉलोनी के मकान में घुसकर इन्होंने चार्जिंग में लगा फोन भी पार किया था. 2 जून को सलीम नाम के एक युवक ने हटेला ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. सलीम ने इनकार किया तो इसे भी बदमाश ने चाकू मार दिया था. पुलिस इस केस में भी हटेला की तलाश थी. चोरी का सारा सामान पुलिस की टीम ने इन बदमाशों से बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.