रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्जमाफी और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद किसानों को एक और सौगात दी है. प्रदेश के किसानों के जल कर भी माफ करने का फैसला सरकार ने लिया है.
इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक एक नवंबर 2018 की स्थिति में क्रियान्वयन माफ किए जाएंगे. कुल मिलकर 207 करोड़ रुपये के जल कर माफ करने की योजना है.
पढ़ें: धान के समर्थन मूल्य पर सीएम ने पीएम को लिखी चिट्ठी
जल कर माफी योजना
बता दें कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से जल कर माफी योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पाया था.