ETV Bharat / state

रायपुर: अपनी मांगों को लेकर किसान संघ लामबंद, दी आंदोलन की चेतावनी

राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में प्रदेश के किसान संघ ने चने के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इसमें उन्होंने सरकार से चने का समर्थन मूल्य 47 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है.

प्रेसवार्ता का आयोजन
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 7:41 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में प्रदेश के किसान संघ ने चने के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इसमें उन्होंने सरकार से चने का समर्थन मूल्य 47 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है, वहीं मांग पूरी न होने पर जेल भरो आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

किसानों ने किया प्रेसवार्ता का आयोजन


जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी
प्रदेश किसान संघ का कहना है कि अभी तक चने की खरीदी स्थानीय व्यापारी और बिचौलियों द्वारा 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रही थी, लेकिन अब संघ चाहता है कि छत्तीसगढ़ के किसानों का चना सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदें अगर सरकार 5 मई तक इन किसानों से समर्थन मूल्य में चना की खरीदी नहीं करती है, तो प्रदेश के चना उत्पादक किसान जेल भरो आंदोलन करेंगे.


सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा चना
संघ का कहना है कि रमन सरकार के समय में भी चना सत्याग्रह चलाया गया था और अब भूपेश बघेल की सरकार के आने के बाद भी चने का समर्थन मूल्य 47 सौ रुपया प्रति क्विंटल नहीं हो पाया है. ऐसे में चना उत्पादक किसानों को मजबूरी में सस्ते दामों पर चना बेचना पड़ रहा है.


समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर नाराज
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में चना उत्पादक किसानों से 47 सौ रुपया प्रति क्विंटल चना खरीदने की बात कही थी, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है, जिससे क्षेत्र के किसान नाराज हैं.

रायपुर: राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में प्रदेश के किसान संघ ने चने के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इसमें उन्होंने सरकार से चने का समर्थन मूल्य 47 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है, वहीं मांग पूरी न होने पर जेल भरो आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

किसानों ने किया प्रेसवार्ता का आयोजन


जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी
प्रदेश किसान संघ का कहना है कि अभी तक चने की खरीदी स्थानीय व्यापारी और बिचौलियों द्वारा 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रही थी, लेकिन अब संघ चाहता है कि छत्तीसगढ़ के किसानों का चना सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदें अगर सरकार 5 मई तक इन किसानों से समर्थन मूल्य में चना की खरीदी नहीं करती है, तो प्रदेश के चना उत्पादक किसान जेल भरो आंदोलन करेंगे.


सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा चना
संघ का कहना है कि रमन सरकार के समय में भी चना सत्याग्रह चलाया गया था और अब भूपेश बघेल की सरकार के आने के बाद भी चने का समर्थन मूल्य 47 सौ रुपया प्रति क्विंटल नहीं हो पाया है. ऐसे में चना उत्पादक किसानों को मजबूरी में सस्ते दामों पर चना बेचना पड़ रहा है.


समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर नाराज
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में चना उत्पादक किसानों से 47 सौ रुपया प्रति क्विंटल चना खरीदने की बात कही थी, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है, जिससे क्षेत्र के किसान नाराज हैं.

Intro:2204_CG_RPR_RITESH_CHANA KHARIDI KI MAANG_SHBT रायपुर राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में आज प्रदेश किसान संघ ने चना के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर प्रेस वार्ता का किया आयोजन प्रदेश किसान संघ का कहना है कि अभी तक चना की खरीदी स्थानीय व्यापारी और बिचौलियों के द्वारा 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रही लेकिन प्रदेश किसान संघ चाहता है कि छत्तीसगढ़ के किसानों का चना सरकार समर्थन मूल्य पर 47 सौ रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी करें अगर सरकार 5 मई तक इन किसानों से समर्थन मूल्य में चना की खरीदी नहीं करती है तो प्रदेश के चना उत्पादक किसान जेल भरो आंदोलन करेंगे किसान संघ का कहना है कि रमन सरकार के समय में भी चना सत्याग्रह चलाया गया था और अब भूपेश बघेल की सरकार के आने के बाद भी चना का समर्थन मूल्य 47 सौ रुपया प्रति क्विंटल किसानों को नहीं मिल रहा है ऐसे में चना उत्पादक किसानों को मजबूरन व्यापारियों को सस्ते दामों में बेचना पड़ रहा है पिछले चुनाव के दौरान कांग्रेस की सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में चना उत्पादक किसानों से 47 सौ रुपया प्रति क्विंटल चना खरीदने की बात कही थी जो अब तक पूरी नहीं हो सकती प्रदेश के राजनांदगांव धमतरी दुर्ग बेमेतरा कवर्धा जैसे जिलों में चना उत्पादक किसान चना लगा रहा है लेकिन इनके चना का समर्थन मूल्य मिल पा रहा है जिससे क्षेत्र के किसान नाराज हैं बाइट सुदेश टीकम संयोजक प्रदेश किसान संघ रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:2204_CG_RPR_RITESH_CHANA KHARIDI KI MAANG_SHBT


Conclusion:2204_CG_RPR_RITESH_CHANA KHARIDI KI MAANG_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.